राजसमन्द

गाँव गाँव में ज्ञानगंगा आध्यत्मिक पुस्तकें वितरित

Paliwalwani
गाँव गाँव में ज्ञानगंगा आध्यत्मिक पुस्तकें वितरित
गाँव गाँव में ज्ञानगंगा आध्यत्मिक पुस्तकें वितरित

कुंभलगढ़ : चारभुजा तहसील के धानीन से शुरू कर आसपास के विभिन्न गांवों में कबीर पंथी मुनिद्र धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से जीने की राह, ज्ञानगंगा, भक्ति से भगवान व अन्य पुस्तके वितरित की गई. धानीन से शुरू होकर, अमलियार, टाडावाडा गुजरान, चेचियो का गुडा, रोद का गुडा ,शोभावतो की भागल, चदाणा की भागल, अंटालिया, रातीतलाई, बीड की भागल, बाणिया टुकटा होते हुए पडासली  में आद्यात्मिक पुस्तके वितरण की सेवा समाप्त की गई.

इन विभिन्नन गांवों में पुस्तके वितरित की गई. मुनींद्र धर्मार्थ ट्रष्ट के सदस्यों ने बताया कि आद्यात्मिक पुस्तके वितरित करने के पीछे उनका उद्देश्य है कि मानव में घटती आध्यत्मिक ऊर्जा को पुनः जाग्रत करना व समाज से धार्मिक आडम्बर जैसे, नशा, दहेज, रिश्वत  जातिवाद व अन्य सामाजिक बुराइयों का अंत कर एक आदर्श समाज की स्थापना करना है. यह जानकारी समाजसेवी राजू भोई ने दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News