राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती देऊ बाई पालीवाल का 116 वर्ष की आयु में निधन
देवनारायण पालीवाल, देवकिशन पालीवालउपली ओडन : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती देऊ बाई पति स्वर्गीय किशनलाल जी पालीवाल (T.T बा) का आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को स्वर्गवास हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को दोपहर 1 : 00 बजे निज निवास बस स्टैंड़ उपली ओडन-नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से मोद्वाधाम जाएगी. आप सर्वश्री चुन्नीलाल पालीवाल, पुरूषोत्तम पालीवाल की पूजनीय माता जी एवं नरेंद्र पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल. श्रीमती 116 वर्ष की उम्र में अपना लंबा जीवन काल समाजजनों के बीच में रहकर खुब समाजसेवा के प्रति समर्पित रही. आपके निधन के बाद उपली ओडन में एक सुना पन हमेशा हमारे बीच खलता रहेगा. आपने हमेशा मातृशक्ति को आत्म निर्भर और समाज की रीति-रिवाज की बारिकी से अवगत करने में हमेशा अव्वल रही. आप हमेशा दुसरों के दुखों में एक निडर महिला की भूमिका निभाने के लिए जानी-पहचानी जाती हैं. जिसकी चर्चा सभी परिजन करते रहे. आप एक हंसमुख और दयावान की प्रतिभूति महिला थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री देवनारायण पालीवाल एवं देवकिशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. देवनारायण पालीवाल, देवकिशन पालीवाल ...✍️