राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के हंसमुख समाजसेवी श्री मुरलीधर जोशी का निधन
श्रीमती तारा देवी पालीवालराजसमंद : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जोशीयों की मादडी के हंसमुख समाजसेवी श्री मुरलीधर पिता जगन्नाथ जी जोशी का कल 21 अप्रैल 2021 बुधवार को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास ग्राम. जोशीयों की मादडी जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. श्री मुरलीधर जोशी अपने पीछे धर्म पत्नी कुसुम देवी जोशी एवं तीन पुत्रियां योगीता जोशी, यामिनी, जोशी, डिंपल जोशी तथा मगनलाल जोशी, दुर्गाशंकर जोशी, पन्नालाल जोशी, जगदीश जोशी, भेरुलाल जोशी, देवकिशन जोशी, लक्ष्मण जोशी (भाई) और शशीकंला, चक्कीया देवी (बहन) सहित परिवार छोड़ गये हैं. आप मुंबई के दहिसर में रहकर होन्डा डिस्टीब्यूटर के यहा एकाउंटेंट का काम करने वाले व समाज में दिल खोलकर सहयोग करने वालों में अग्रणी रहते थे. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री निवासी बडगांव, उदयपुर एवं श्री रमेश पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-श्रीमती तारा देवी पालीवाल...✍️