राजसमन्द

बामन टूंकड़ा : महाशिव रात्रि 11 मार्च को शिव संकीर्तन से गूंजेगा पाटिया महादेव तीर्थ स्थल, भ्रमण पर निकलेंगे भोलेनाथ

प्रकाश प्रजापती
बामन टूंकड़ा : महाशिव रात्रि 11 मार्च को शिव संकीर्तन से गूंजेगा पाटिया महादेव तीर्थ स्थल, भ्रमण पर निकलेंगे भोलेनाथ
बामन टूंकड़ा : महाशिव रात्रि 11 मार्च को शिव संकीर्तन से गूंजेगा पाटिया महादेव तीर्थ स्थल, भ्रमण पर निकलेंगे भोलेनाथ

बामन टूंकड़ा । (प्रकाश प्रजापती पत्रकार...) राजसमंद जिले के बामन टूंकड़ा गाँव की धन्य धरा परिचित चमत्कारिक पाटिया महादेव तीर्थ स्थल पर शिवरात्रि के अवसर पर देश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा भगवान शिव के श्री चरणों में स्वरांजलि के माध्यम से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक धरती नमकीन सूरत के संस्थापक श्री शंकरलाल दवे (मांडावत) वह समस्त ग्रामवासियों ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजित इस विशाल भजन संध्या में न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा व जयमाला म्यूजिकल मूंगाणा के निर्देशन में राजस्थान के सूप्रसिध्द लोक भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एण्ड पार्टी मूंगाणा, सुप्रसिद्ध भंजन गायिका दीपिका चंदवंशी चितौड़गढ़, लक्ष्मण सिंह गड़वी, अनिल सेन नागौर, महेश पालीवाल (साकरोदा) व झाँकी सोनू ग्रुप नागौर वह मटकी डांसर रामचंद्र शर्मा कलाकारों सहित राजस्थान के कई जाने माने प्रख्यात कलाकारो द्वारा भक्तिमय मनमोहन प्रस्तुतियां दी जाएगी। शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले इस समारोह को लेकर पाटिया महादेव तीर्थ स्थल पर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

●  बामन टुकडा कार्यकर्ता के अनुसार : 11 मार्च दोपहर 2 बजे डीजे के साथ भोलेनाथ विशेष झांकियों के साथ गांव के भ्रमण पर पधारेंगे इस दौरान भोलेनाथ की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह लवाजमा लक्ष्मीनारायण जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते हुए विभिन्न गलियों से गुजर कर मुख्य आयोजन स्थल श्री पाटिया महादेव के दरबार में पहुंचेगी। पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री सतीश दवे एवं श्री घनश्याम दवे पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिव रात्रि को गांव में भोलेनाथ भ्रमण पर निकलेंगे उस समय जगह-जगह भव्य स्वागत होगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो : प्रकाश प्रजापती...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News