राजसमन्द

बामन टुकड़ा टुक मंगरी बावजी भगवान श्री देवनारायण की निकली विशाल शोभायात्रा : बही भक्तों का उमड़ा सैलाब

प्रकाश प्रजापती
बामन टुकड़ा टुक मंगरी बावजी भगवान श्री देवनारायण की निकली विशाल शोभायात्रा : बही भक्तों का उमड़ा सैलाब
बामन टुकड़ा टुक मंगरी बावजी भगवान श्री देवनारायण की निकली विशाल शोभायात्रा : बही भक्तों का उमड़ा सैलाब

राजसमंद : बामन टुकड़ा. धन्य धरानगरी टुक मगरी बावजी बामन टुकड़ा माही सातम के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा दोपहर को 12 : 00 बजे टुक मंगरी बावजी से प्रारंभ हुई. शोभायात्रा की अगुवाई हाथ में धर्म ध्वजा लिए व नाचती हुई घोड़ियां प्रदर्शन कर रही. डीजे के साथ भगवान देवनारायण की पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली. जिसमें महिला पुरुष बड़ी संख्या में नृत्य करते हुए चल रहे थे. जिसमें हजारों की तादाद में भक्तजनों ने शामिल होकर शोभायात्रा में माताजी भेरुजी के भजनों की धुन पर थिरकते हुए आनंद लिया. शोभायात्रा में भक्तजन जहां धर्म भक्ति में लीन दिखाई दिए. शोभायात्रा लक्ष्मी चौराहा ईडन गार्डन, होते हुए भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, भोपा भागल सहित गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए. पुनः टूक बावजी देवनारायण मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई. वही भगवान लक्ष्मी नारायण व टुक मंगरी बावजी को छप्पन भोग धराया गया. जहां आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन ग्रामवासी उपस्थित थे. वहीं मंगलवार को महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महा प्रसादी का लाभ लिया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-प्रकाश प्रजापती...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News