राजसमन्द
अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
Paliwalwaniराजसमंद :
अखिल भारतीय मेवाड़ राजपूत महासभा ट्रस्ट का वार्षिक सम्मेलन 2023 तहसील कुंभलगढ़, रिछेड़ ग्राम पंचायत के आमज माता प्रांगण में दिनांक 21 मई 2023 को आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता श्रीमान सूरत सिंह जी दसाणा द्वारा की गई. कार्यक्रम की शुरुआत माँ आमज व महाराणा प्रताप के दीप प्रज्वलन के साथ हुई फिर संस्था के अध्यक्ष श्री सूरत सिंह दसाणा ने सम्मेलन में पधारे हुए. सभी समाज जनों व विभिन्न महासभा के सहयोगी संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन अपने उद्धबोधन द्वारा किया.
कार्यक्रम में महासभा के बैनर तले मेवाड़ राजपूत महासभा युवा संगठन के संरक्षक श्री नाहर सिंह गौड़ व अध्यक्ष दिनेश सिंह चदाणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 104 युवाओं ने रक्तदान किया,, जिनको महासभा द्वारा “रक्त वीर“ के रूप में प्रशस्ति पत्र व शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में लगभग 250 समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राजपूत चेतना मंच के अध्यक्ष देवी सिंह खरवड ने राजपूत चेतना मंच की कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए समाज के युवाओं से समाज सेवा में जुड़ने की अपील की. संस्था के महासचिव एडवोकेट सोहन सिंह खरवड़ ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज में उच्च शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. कोषाध्यक्ष सी.ए मनोहर सिंह गहलोत ने पिछले वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए समाज में मृत्युभोज को त्यागने की अपील की.
इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष भुर सिंह मेवाड़िया, कालू सिंह करदा, कुक सिंह गौड़, केसर सिंह तलादरा, राजसमंद जिला उपाध्यक्ष वरदी सिंह ओड़ा, उदयपुर जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मादा, भंवर सिंह भुताला, चुन सिंह भुताला, ओम सिंह खरवड, क्षत्रिय राजपूत संगठन सूरत के अध्यक्ष नाहर सिंह, उपाध्यक्ष रतन सिंह ’हल्दीघाटी मुंबई राजपूत समाज’ अध्यक्ष मोहन सिंह मोखाड़ा, योगेंद्र सिंह परमार, केसर सिंह गौड़, शंकर सिंह खरवड़, लाल सिंह परमार, रिछेड़ सरपंच केसर सिंह मीडिया प्रभारी बसंत सिंह ऊठड़ की मौजूदगी रही. मंच संचालन भंवर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने समाज में नशा मुक्ति, शिक्षा, विशेषतः बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, मृत्यु भोज को त्यागने, बाल विवाह निषेध करते हुए भविष्य में शिक्षित, संगठित समाज बनाने की अपील की अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी पधारे हुए समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया व ’आमज माता ट्रस्ट’के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया.