राजसमन्द

लोगों को दूध पिलाकर किया नव वर्ष का स्वागत-कोमल पालीवाल

Suresh Bhat
लोगों को दूध पिलाकर किया नव वर्ष का स्वागत-कोमल पालीवाल
लोगों को दूध पिलाकर किया नव वर्ष का स्वागत-कोमल पालीवाल

राजसमंद। सम्पूर्ण राजस्थान में संचालित जस्टिस फोर वुमेन संगठन की ओर चलाए जा रहे शराब बंदी आंदोलन की संयोजिका कोमल पालीवाल के नेतृत्व में नए साल का आगाज कांकरोली पुराना बस स्टेण्ड पर लोगों को दूध पिलाकर किया गया। पालीवाल ने लोगों से शराब छोडक़र दूध पीने का आह्वान किया। इस दौरान 51 किलो दूध का वितरण किया गया। पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में 90 फीसदी हत्या, चोरी, बलात्कार, दुर्घटना आदि शराब के कारण हो रही है। प्रदेश में व्याप्त गरीबी के पीछे का मुख्य कार्य कारण भी शराब ही है। अगर प्रदेश में शराब बंदी लागू हो जाती है तो 90 प्रतिशत गरीबी, अपराध एवं दुर्घटनाए कम हो सकती है। सरकार को इस विषय पर गहन चिन्तन करना चाहिए। इस अवसर पर नीलम सरगरा, परसराम पोरवाड, मनीष राठौड़, बबलू भाई, महेष सेन, विनोद सरगरा, विनोद चौधरी आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबन्दी के लिए अभियान चला रही छाबड़ा जनक्रांति मंच की संयोजिका एवं राष्ट्रीय संयोजिका पूजा छाबड़ा के नेतृत्व में शनिवार को सम्पूर्ण प्रदेशभर में दूध से करें नववर्ष की शुरुआत पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता जुजर हुसैन एवं नारी संगठन की अध्यक्ष राखी पालीवाल के नेतृत्व में एवं मंच के सीकर जिले के जिलाध्यक्ष गजानंद सैनी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज्ञातव्य है कि पूजा छाबड़ा ने प्रदेशवासियों एवं संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि नववर्ष की शुरुआत पर शराब का सेवन नहीं करें अपितु दूध का सेवन कर नशामुक्त जीवन यापन का संकल्प लें। (न्यूज सर्विस)
फोटो- शराब बंदी का आह्वान को लेकर कांकरोली बस स्टण्ेड पर लोगों को दूध वितरित कर नव वर्ष का स्वागत करते पदाधिकारी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News