राजसमन्द

श्री श्रीयादे मां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तीन दिवसीय आयोजन 23 से

प्रकाश प्रजापती ✍
श्री श्रीयादे मां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तीन दिवसीय आयोजन 23 से
श्री श्रीयादे मां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तीन दिवसीय आयोजन 23 से

राजसमंद। श्री मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मेवाड़ मंदिर मंडल फरारा (चौखला) रांजसमंद द्वारा आयोजित मेवाड़ प्रांत की धान्य पावन धरा पर ग्राम. फरारा में श्री समस्त मेवाड़ प्रजापत समाज की कूलदेवी मां श्री श्रीयादे मां मंदिर का नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 23 अप्रैल 18 को होने जा रहा है। अध्यक्ष श्री रामचंद्र प्रजापत ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि श्रीमती किरण माहेश्वरी उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार उपस्थिति रहेगी। एवं विशिष्ट अतिथि श्री हरिओम सिह राठौड़ सांसद राजसमंद, श्री बहादुर सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच फरारा, श्री रमेश गिरीजी महाराज कठार, सहित बतौर के रूप मे शिरकत करेंगे। इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में प्रथम दिन 21 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक गणेश गौरी पूजन, देव स्थापना पूजन, ब्राह्मण पून्या वाचक व शाम 3 बजे से 6 बजे तक अग्नि स्थापना, अधिवाह यज्ञ, कर्म आरती का आयोजन होगा। वही 22 अप्रेल को देवपूजन अभिषेक स्थापना, आरती कर्म व दोपहर 2 बजे से विशाल भव्य शोभायात्रा निकलेगी इस दौरान रात्री 8 बजे से एक शाम मां श्री यादे के नाम विशाल भजन संध्या का आगाज होगा। जिसमे मोहितराज (जोधपुर) दीपा दाधिच भीलवाड़ा भरत प्रजापत एंड पार्टी द्वारा व राजस्थान के कई कलाकारो व दिल्ली की विशेष झांकियो द्वारा अपनी कला व मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। गणमान्य प्रजापति समाज के भामाशाआंे द्वारा प्राण प्रतिष्ठा सम्मोहक मंदिर निर्माण व व्यवस्था सहित कई प्रकार की बोलियां लगेगी व 23 अप्रेल सोमवार को प्रात: 8 बजे से देवपूजन, यज्ञकर्म अभिजित पूर्णाआहूति व प्राण प्रतिष्ठा महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसको ले करके समाज में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है।

विभिन्न शहरों से हजारों समाजबंधु के पहुंचने की संभावना

paliwal
श्री मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मेवाड़ मंदिर मंडल फरारा (चौखला) रांजसमंद द्वारा आयोजित मेवाड़ ग्राम. फरारा में श्री समस्त मेवाड़ प्रजापत समाज की कूलदेवी मां श्री श्रीयादे मां मंदिर का नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय चलेगा। इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मूंबई, अहमदाबाद, सूरत, वापी, इंदौर, मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों सहित भारी संख्या में समाज बंधु पहुंचकर इस धार्मिक अनुष्ठान के साक्षी बनेगें। कार्यक्रम को लेकर प्रजापति समाज बंधु बहुत ही उत्साहित है। प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा को लेकर बहुत ही व्यापकस्तर पर भव्य तैयारियां जोर-शोर पर है। विभिन्न शहरों से हजारों समाजबंधु के पहुंचने की संभावना है।

विभिन्न समितियों का गठन

Paliwalwani
श्री मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मेवाड़ मंदिर मंडल फरारा (चौखला) रांजसमंद द्वारा आयोजित मेवाड़ ग्राम. फरारा में श्री समस्त मेवाड़ प्रजापत समाज की कूलदेवी मां श्री श्रीयादे मां मंदिर का नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन को लेकर विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन कर मुलरूप दिया गया। जैसे मार्गदर्शक मंडल़ मंदिर प्रतिष्ठा, कार्यकारिणी, सलाहाकार समिति, भोजन एवं नाश्ता-व्यवस्था समिति, स्वागत-सत्कार समिति, जल व्यवस्था समिति, शोभायात्रा समिति, टेंट, बिजली व्यवस्था, समिति मंच, व्यवस्था समिति, हवन एव पड़ित व्यवस्था समिति, क्रय समिति सहित, व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपे गये। कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने के लिए मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मेवाड़ मन्दिर मड़ल फरारा (चौखला) संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियो मे जूटे हूए है। तैयारिया जोरो शोर से चल रही है यह जानकारी प्रवक्ता श्री प्रकाश प्रजापती (ग्राम. बामन टूकड़ा) ने पालीवाल वाणी को दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-प्रकाश प्रजापती ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News