राजसमन्द
सभापति आशा पालीवाल ने किया राम रसोड़े का शुभारंभ
Suresh Bhatराजसमंद। रामदेवरा जाने वाले यात्रियों की सेवार्थ रामदेव सेवा समिति राजसमंद की ओर से यहां पुरानी कलेक्ट्रेट के बाहर बुधवार को राम रसोड़ा शुरू किया गया। राम रसोड़े का शुभारम्भ नगर परिषद् सभापति आशा पालीवाल ने बाबा रामदेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। आयोजन समिति के भैरूलाल नायक ने बताया कि यहां विगत बारह वर्षो से प्रतिवर्ष जातरूओं के लिए राम रसोड़ा संचालित किया जाता रहा है। एक माह तक राम रसोड़ा लगाकर यहां से गुजरने वाले प्रत्येक रामदेवरा जातरूओं के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, फलाहार, नास्ता एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाती है। कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश लढ्ढा, जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, पार्षद जयदेव कच्छावा, अशोक टांक, रविनंदन चारण, भगवतसिंह शेरा, हीरालाल नायक, श्यामसुन्दर पालीवाल, ओम पालीवाल, मदनमोहन गुप्ता, अर्जुन लाल नायक एवं बाबूलाल नायक सहित कई श्रृद्धालु मौजूद थे।
फोटो- पूजन कर राम रसोड़े का शुभारम्भ करती सभापति आशा पालीवाल।