राजसमंद। जिला मुख्यालय स्थित भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में नवीन सत्र 2017-18 के प्रथम वर्ष विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं बीसीए की कक्षाए प्रारम्भ हो गई है। अध्ययनरत छात्राओं का महाविद्यालय प्रवेश द्वारा पर तिलक वंदन व रक्षा सुत्र बांधकर स्वागत किया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय छात्रासंघ की छात्राओं ने नवागन्तुक छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. इन्द्रसिंह राठौड़, डॉ. अनुसुया उपाध्याय, डॉ. ललिता राठौड़, डॉ. गजेन्द्रसिंह चारण, डॉ. विनिता पालीवाल, डॉ. सम्पतलाल रेगर, डॉ. सान्त्वना बाफना, डॉ. संगीता मालपानी उपस्थित थे।
राजसमंद। बीएन कॉलेज में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करती छात्राएं। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...