राजसमन्द

श्री चारभुजानाथ के राज्य कोषाध्यक्ष सिरोया ने दर्शन किए

suresh bhat
श्री  चारभुजानाथ के राज्य कोषाध्यक्ष सिरोया ने दर्शन  किए
श्री चारभुजानाथ के राज्य कोषाध्यक्ष सिरोया ने दर्शन किए

राजसमंद। कनार्टक विद्या परिषद सदस्य व राज्य कोषाध्यक्ष लहरसिंह सिरोया दो दिवसीय प्रवास के दौरान चारभुजा पहुंचे। तथा गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर सपरिवार चारभुजा व रोकडिय़ा हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि चारभुजा के प्रति उनकी अटुट आस्था व श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई संकट आया तो प्रभु श्री चारभुजानाथ की झोली में श्रद्धा से झुककर निश्चिंत हो गया। उन्होंने कर्नाटक् राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा का काफी वर्चस्व है। कर्नाटक में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने जीएसटी पर कहा कि जीएसअी से कीमतें कम होगी और व्यापारियों की परेशानियां घटेगी। उन लोगों के बूरे दिन आने वाले है जो बिना बिल के व्यापार धंधा करते है तथा काला बाजारी को बढ़ावा देते है। छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को किसी तरह की समस्या नही होगी। उन्होंने सैवन्त्री रोड पर बन रहे शुलभ काम्लेक्स का अवलोकन किया। सिरोया का मंदिर पुजारियों द्वारा मेवाडी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर सरपंच नानालाल गुर्जर, गिरधारीलाल वगड़वाल, गणेशलाल वगड़वाल, शांतीलाल टेलर ,सत्यनारायण वैष्णव, प्रकाश वैष्णव आदि उपस्थित थे।
* राजसमंद। प्रभु श्रीचारभुजानाथ के दर्शन कर लौटते राज्य कोषाध्यक्ष लहरसिंह सिरोया एवं परिवार।

suresh bhat - आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News