राजसमन्द
जिले भर में मनाया जाएगा अखण्ड भारत दिवस
Suresh Bhat/Ayush Paliwalराजसमंद। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल खमनोर प्रखण्ड के कार्यकताओ की बैठक खमनोर स्थित कैलाष टेकरी मंदिर प्रांगण पर संतो के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विहिप के जिला उपाध्यक्ष व खमनोर प्रखण्ड प्रभारी शांतिलाल पालीवाल व बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष देवीलाल सोनी ने की बैठक में संगठनात्मक गतिविधियो की चर्चा करते हुये संगठन के आगामी कार्यक्रमो की क्रियान्विति पर चर्चा करते हुये आगामी दिनो मे अखण्ड भारत दिवस प्रखण्ड मे तीन स्थानो भाणुजा, ओडन, व खमनोर पर कार्यक्रम करने की योजना बनाई। इस अवसर पर पूज्य संत ज्ञानानन्द महाराज ने बैठक मे चर्चा करते हुये बताया कि हमारे महापुरुषो ने हमारे सांस्कृतिक मूल्यो की रक्षा के लिए एक हजार वर्षो तक संघर्ष किया हमे हमारी संस्कृति को बचाने के लिए जागरुक रहने की आवष्यकता है। इस अवसर पर पूज्य संत चिरानन्द, रामानन्द, खमनोर प्रखण्ड उपाध्यक्ष दषरथ पालीवाल, बजरंग दल संयोजक सुरेष पालीवाल, सहसंयोजक इन्द्रसिंह चौहान, लोकेष पालीवाल, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कामलीघाट प्रखण्ड विहिप बजरंग दल की बैठक
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक कामलीघाट चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर सोमवार शाम को प्रखण्ड अध्यक्ष चैनसिंह रावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। प्रखण्ड मंत्री महेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बैठक मे संगठन को मजबुत बनाने के लिये गॉवो मे कार्यकारिणीयो का गठन व सत्संग करने पर चर्चा हुई आगामी दिनो अखण्ड भारत दिंवस पॉच स्थानो बग्ग्ड, गोरमघाट, छापली, काछबली, व कामलीघाट चौराये पर रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर भारत माता का पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हंसराज वैध, प्रखण्ड बजरंग दल संयोजक मनोज सिंह रावत, गौरक्षा संयोजक गोपाल उपाध्याय, बजरंग दल सहसंयोजक मानसिंह रावत, सुरक्षा संयोजक खुषवीर सिंह रावत, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।