राजस्थान

राजस्थान भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत और सात घायल, पीएम ने जताया दुख

Paliwalwani
राजस्थान भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत और सात घायल, पीएम ने जताया दुख
राजस्थान भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत और सात घायल, पीएम ने जताया दुख

राजस्थान के नागौर में  भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं।  बालाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के अनुसार मंगलवार सुबह नागौर में एक तेज रफ्तार क्रूजर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।सभी मृतक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं। 

बताया जा रहा है कि 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्यप्रदेश जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News