राजस्थान

दिव्यांग श्री गणपत पालीवाल का बैंक आॅफ बड़ौदा में चयन

sanjay paliwal
दिव्यांग श्री गणपत पालीवाल का बैंक आॅफ बड़ौदा में चयन
दिव्यांग श्री गणपत पालीवाल का बैंक आॅफ बड़ौदा में चयन

बीजपुर (राज.)। जन्म से एक आंख में रोशनी नहीं होने के पश्चात् 5 वर्षीय की अल्प आयु में क्रिकेट खेलने का जुनून कम नहीं हुआ। खेल के मैदान पर उसकी जिंदगी की कहानी कुछ ओर लिखी जा रही थी। क्रिकेट खेलते-खेलते उसकी दुसरी आंख में गेंद लगने से उसकी दुसरी आंख की रोशनी भी जाती रही। कहते है कि अनहोनी कभी-कभी मानव जीवन को बदल देती है। ठीक उसी प्रकार श्री गणपत पिता भंवरलाल पालीवाल, बीजपुर (राज.) के जीवन में घटित हुआ।

पालीवाल वाणी ब्यूरो चैराई से संजय पालीवाल 

श्री पालीवाल ने अपनी पढ़ाई नेत्रहीन शिक्षा संस्थान कमला नगर, जोधपुर राजस्थान में सन 1999 से शुरूकर वर्ष 2010-11 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में द्वितिय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। स्नातक शिक्षा जयनारायण न्यास विश्वविद्यालय से सन 2014 में उत्र्तीण की तद्पश्चात महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर से श्री आदर्श बी.एड. कालेज बीघा, डूंगरगढ़, बीकानेर से शिक्षा में उपाधि (बी.एड.) प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित कर मानों उन्होंने कीर्तिमान बना लिया। संघर्षशील श्री गणपत पालीवाल बचपन से ही तेजस्वी, ऊर्जावान होकर संघर्ष करने का गजब का जब्बा था। कोई भी काम बता दो वो उसे तब तक करता रहता था जब तक पूर्ण ना हो जाएं। कार्य के प्रति उसकी लग्न एवं निष्ठा देखने लायक है। इसी का परिणाम है कि दिव्यांग नेत्रहीन होते हुए कम्प्यूटर चलाने में निपूर्ण है। जिसके परिणाम स्वरूप उसने बैंक की लिपिक वर्ग की परीक्षा में उसने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त सफलता की कहानी दौहराई।

BOB शाखा सोजत सिटी, पाली में पद स्थापन पर बधाई

बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा सोजत सिटी, पाली में पद स्थापन पर प्रज्ञाचक्षु (दिव्यांग) श्री गणपत पिता भंवरलाल पालीवाल को इस उपलब्धी पर सर्वश्री पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, पालीवाल ब्राह्मण समाज जोधपुर, पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर उपाध्यक्ष छगनलाल पालीवाल, एवं सुरेश पालीवाल, अनील पालीवाल, गणेश पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, मुधा परिवार, भेरूलाल पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल, मानव व्यास, रेखा पुरोहित (अध्यापक), तेजड परिवार, पालीवाल ब्राह्मण नवयुवक मंडल 24 खेडा (सिवाची-मालानी) बालोतरा, पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़, पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी भोपाल अध्यक्ष श्री जयराम पालीवाल, श्री पालीवाल मेंवाड मंडल भोपाल अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, पालीवाल वाणी एवं संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था शिखर, पालीवाल संस्था पालीवाल ब्राह्मण समाज जोधपुर, पालीवाल समाज भोपाल, इंदौर, राजस्थान समाज, नारायण सिंह खिड़िया (खराड़ी-पाली), राजेन्द्र टांक(सोजत-पाली), सामुहिक संस्कार सेवा समिति अध्यक्ष रामचंद्र दवे (कमांडर), प्रमोद जोशी, गोपाल दवे, लक्ष्मीनारायण जोशी, लक्ष्मीनारायण बागोरा, राष्ट्रीय तैराक रमेश व्यास, पालीवाल समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष बंशीलाल जोशी, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, भवन मंत्री देवकिशन पुरोहित, सहमंत्री श्याम दवे, शिक्षा मंत्री अनिल दवे, उत्सवमंत्री सोहन पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य गोपीलाल व्यास, पुर्णाशंकर पुरोहित, तुलसीराम भट्, देवीलाल जोशी, जमनालाल व्यास, लेहरू बागोरा, नारायण दवे, संस्था ब्राह्मण परिवार से महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, प्रमोद पुरोहित, गिरिश पुरोहित, रमेश व्यास-सर, सुनील जोशी, ललित त्रिवेदी, दिनेश दवे, पालीवाल वाणी समूह से अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, ललित पुरोहित, पुलकित पुरोहित, विरेन्द्र व्यास, मुकेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, ओम जोशी, को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News