राजस्थान
पालीवाल एकता दिवस पर किया सामूहिक जलांजलि तर्पण
संजय पालीवाल एवं संतोष पालीवालपाली (राज.)। पाली हमारी आस्था नहीं काशी है हम चाहे भारत के किसी भी राज्य में रहे हम पहले राजस्थानी हैं। हमारी उत्पत्ति इसी धरती से हुई है, 723 वर्षों पहले हमारे पूर्वजों ने जो त्याग दिया था, आज उसी का नतीजा है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज ने पूरे अेतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रखी है।
पूर्वजों को जलांजलि स्वरूप तर्पण
आज दिनांक 7 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा को बिठुजा गांव में लूनी नदी के तट पर पूर्व में रक्षा बंधन पर्व पर पाली में शहीद हुए पूर्वजों को श्रदांजलि दी गयी। यह कार्यक्रम पालीवाल ब्राह्मण मेवा सिवांची सेवा समिति अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम हरजाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पालीवाल समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों को जलांजलि स्वरूप तर्पण कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम पंडित जैनाराम बगन रामसीन के मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न हुआ।
विशेष रूप से आप भी मौजूद थे
इस कार्यक्रम में बिठुजा से सर्वश्री शंकरलाल जी, लक्ष्मणराम जी, बाबूलाल जी, धनराज जी, देवीलाल जी, बालकिशन जी, सिणली से नथमल पालीवाल, छगनलाल पालीवाल, डॉ सुरेश जी, धनराज जी, भूराराम जी, देवीलाल जी, रघुनाथ जी, अशोक जी, भरत जी, महेंद्र जी, जसराज जी, रामसीन से पूनमचंद जी, भंवरलाल जी, मांगीलाल जी, अमृतलाल जी, केसाराम जी, रामेश्वर जी, बालोतरा से लूणाराम जी, शिवलाल जी, जगदीश प्रसाद जी, पारसमल जी, अनिल जी, सूर्यप्रकाश जी, गोविंदराम जी, रामचंद्र जी, चंदनमल जी, पचपदरा से खीमाराम जी, नरपतलाल जी, मनीष जी, उमरलाई से विशनाराम जी, बाबूलाल जी, गोविंदराम जी, हरिराम जी, ओमप्रकाश जी, मांगीलाल जी, दिलीप जी, मूंगड़ा से जसराज जी, धनराज जी, रामेश्वर जी, जसोल से नारायणप्रसाद जी, पदमाराम जी, ढलाराम जी, मूलचंद जी, नारायणराम जी, चैनाराम जी, मुकेश जी, अशोक जी आदि गणमान्य मौजूद थे।
धोला चैतरा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे
तर्पण कार्यक्रम के बाद पालीवाल बंधु समाज के लोग पालीवाल ब्राह्मण धोला चैतरा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने झुझार महाराज की पूजा अर्चना की। सुबह 11 बजे समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें समाज भवन बनाने सहित समाज विकास एवं शिक्षा स्तर पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था पालीवाल ब्राह्मण ग्राम सेवा समिति बिठुजा द्वारा की गई।
चैराई में पालीवाल समाज ने मनाया शहीद दिवस
शहीद दिवस पर 723 वर्षों पहले हमारे पूर्वजों ने जो त्याग किया था उसको याद कर चैराई में पालीवाल समाज ने शहीद दिवस मनाया
फोटो:- श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान से सामूहिक तर्पण करते हुए पालीवाल समाज बंधु
पालीवाल वाणी ब्यूरो से संजय पालीवाल एवं संतोष पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...