अन्य ख़बरे

गाड़ी खड़ी करने की समस्या से मिलेगी निजात, स्मार्ट पार्किंग बनाने की तैयारी

Paliwalwani
गाड़ी खड़ी करने की समस्या से मिलेगी निजात, स्मार्ट पार्किंग बनाने की तैयारी
गाड़ी खड़ी करने की समस्या से मिलेगी निजात, स्मार्ट पार्किंग बनाने की तैयारी

राजधानी पटना में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए खास तैयारी की जा रही है। पटना नगर निगम (PMC) ने पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर 38 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग स्थल विकसित करने का फैसला लिया है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि हरियाणा की एक निजी फर्म को अगले 2 से 3 दिन इसकी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। नगर निगम को उम्मीद है कि स्मार्ट पार्किंग सिस्टम अगस्त के अंत तक तैयार हो जाएगा।

स्मार्ट पार्किंग में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

पार्किंग में बेहतर मार्गदर्शन के लिए एलईडी आधारित दिशा संकेत लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो। साथ ही पोर्टेबल केबिन, पीने के पानी और टॉयलेट की सुविधाएं भी पार्किंग स्थल पर होगी। ई-वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी, लेकिन केवल उन्हीं वाहनों के लिए जो वहां खड़े किए जाएंगे। पीएमसी आयुक्त ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट पार्किंग सिस्टम में एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन भी शामिल होगा जो सवारियों को पार्किंग स्लॉट की उपलब्धता की ऑनलाइन जांच करने में मदद करेगा।

पार्किंग की प्री-बुकिंग की होगी सुविधा

पटना के नगर आयुक्त ने कहा कि इस ऐप की मदद से, निवासियों को पार्किंग स्थल, उपलब्ध स्थान, पार्किंग के रूट की वास्तविक समय की जानकारी मिलेगी। साथ ही पहले से अपनी पार्किंग को आरक्षित करने के लिए प्री-बुकिंग की भी सुविधा रहेगी। ऐप स्मार्ट कार्ड और ऑटोमेटेड-पे स्टेशनों के अलावा ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प भी होगा। जिससे लोग बाजार या अन्य क्षेत्रों में जाने के दौरान अपने वाहन पार्क कर सकें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News