अन्य ख़बरे

सस्ता सोना खरीदने का है अच्छा मौका, जानें कैसे

Paliwalwani
सस्ता सोना खरीदने का है अच्छा मौका, जानें कैसे
सस्ता सोना खरीदने का है अच्छा मौका, जानें कैसे

अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, 9 अगस्त यानी कल से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है. यह 5 दिन तक चलेगी यानी आपके पास 5 दिन बाजार से कम रेट्स में सोना खरीदने का मौका है.9 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगी. इसके निपटान की तिथि 17 अगस्त, 2021 रहेगी. बयान में कहा गया है कि अभिदान की अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपए प्रति ग्राम रहेगा. बता दें कि Sovereign Gold Bond आरबीआई (RBI) सरकार की ओर से जारी करता है.

RBI के मुताबिक, बॉन्ड के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. यानी ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,740 रुपये होगी.मंत्रालय के मुताबिक, यह बांड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे. बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. बता दें आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News