अन्य ख़बरे

भाजपा नेता की हत्या को लेकर पूरे इलाके में तनाव : 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू

Paliwalwani
भाजपा नेता की हत्या को लेकर पूरे इलाके में तनाव : 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू
भाजपा नेता की हत्या को लेकर पूरे इलाके में तनाव : 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू

कर्नाटक के बेल्लारी में बीजेपी के युवा नेता की बेरहमी से हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के गांव में जब नेत्तारू का शव लाया गया, तो इलाके में तनाव बढ़ गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 27 जुलाई को कुछ हिस्सों में बंद का आह्वान किया लेकिन पुत्तूर प्रशासन ने उन इलाकों में 28 जुलाई 2022 की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच बेल्लारी में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और उन्हें खदेड़ दिया। आपको बता दें कि 26 जुलाई 2022 की रात 32 वर्षीय नेत्तारू की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि हत्यारे केरल से आए थे. सूत्रों का कहना है कि इस हत्या के पीछे पीएफआई का हाथ हो सकता है. प्रवीण नेत्तारू की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग बेल्लारे पुलिस थाने के सामने इकट्ठा हो गए. विश्व हिन्दू परिषद ने प्रवीण की हत्या के विरोध में बुधवार को जिले में सुलिया, कदाबा और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया. नेतारू की हत्या के विरोध में बुधवार को जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है. पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी प्रवीण नेतारू बेल्लारी में एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। रात में जब दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर आए तीन हमलावरों ने उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी दुख जताया है और आश्वासन दिया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्हें कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी। प्रदेश के गृहमंत्री ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। संदेह जताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी केरल भाग गये हैं। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच चल रही है कि कहीं ये हत्या राजनीति से प्रेरित तो नहीं

वहीं, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात के संकेत मिले हैं कि इस हत्या की घटना में एसडीपीआई और पीएफआई के लिंक हैं। इन संगठनों को केरल में बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने इस हत्या को लेकर कांग्रेस भी भी निशाना साधा और कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News