अन्य ख़बरे

अमृतसर में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

Paliwalwani
अमृतसर में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या
अमृतसर में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या

अमृतसर : पंजाब से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अमृतसर में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शिवसेना नेता का नाम सुधीर सूरी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े के ढेर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति मिली थी। जिसको लेकर आज शिवसेना के कुछ नेता मंदिर परिसर के बाहर धरना दे रहे थे।

इस धरने के दौरान अचानक भीड़ में किसी शख्स ने गोली चला दी। जिसमें शिवसेना नेता सुधीर सूरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि गोली किस शख्स ने चलाई इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि अभी इस हत्या की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है। हत्यारा कौन है और कहां से आया था? क्या गोली चलाने वाला शख्स किसी आतंकी संगठन से जुड़ा था या नहीं ये फिलहाल जांच का विषय है?

बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक संगठन के लोग लगातार हिंदू धर्म को निशाना बना रहे थे। हालांकि इस घटना के बाद अमृतसर में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना के बाद से सख्ते में है। 

एक आरोपी गिरफ्तार : पंजाब पुलिस

अमृतसर के सीपी अरुण पाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "सुधीर सूरी को प्रदर्शन के दौरान गोपाल मंदिर, अमृतसर के बाहर गोली मार दी गई थी। उन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सुधीर सूरी विरोध कर रहे थे। कुछ डीटेल्स शेयर नहीं किए जा सकते, लेकिन हम कानून और व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई करेंगे। केवल एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है और हथियार भी बरामद किया गया है। सूरी पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। वह अकेला था। आगे की जांच जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News