अन्य ख़बरे

SBI BANK : अब फ्री में SBI देगा आपको 2 लाख रुपए, जानें कैसे ?

Paliwalwani
SBI BANK : अब फ्री में SBI देगा आपको 2 लाख रुपए, जानें कैसे ?
SBI BANK : अब फ्री में SBI देगा आपको 2 लाख रुपए, जानें कैसे ?

देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का बड़ा लाभ दे रही है। इसके लिए बैंक खाताधारकों को कही और अलग से अप्लाई करने की जरूरत नहीं। आपको बता दें कि SBI की यह स्कीम 2014 में शुरू हो गई थी। चलिए आपको बताते हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं मुफ्त इंश्योरेंस की। SBI यह सुविधा जन धन खाता के खाताधारकों को दे रही है। यानी जिन लोगों ने जन धन खाता खुलवाया है। ऐसे ग्राहक 2 लाख तक का मुफ्त इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास रुपे डेबिट कार्ड हैं, उन्हें भी 2 लाख रुपए तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है। रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ मिलते हैं।

जानें कैसे उठाएं लाभ?

आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2014 से हो गई है। लेकिन कई लोगों को इसके बारे में अभी भी पता नहीं। ऐसे में अगर आपने जन धन खाता खुलवाया है तो जरूर इस सुविधा को लाभ उठाए। वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा। योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है। न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है। अभी तक कई लोगों इसका फायदा उठाया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News