अन्य ख़बरे

पंजाब में आप विधायक के भाई, पीए समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत : कार का टायर फटने के कारण हुआ हादसा

Paliwalwani
पंजाब में आप विधायक के भाई, पीए समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत : कार का टायर फटने के कारण हुआ हादसा
पंजाब में आप विधायक के भाई, पीए समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत : कार का टायर फटने के कारण हुआ हादसा

बटाला : बटाला के मौजूदा विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी के भाई अमृतपाल सिंह कलसी की कार का शनिवार के दरमियानी रात को एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर घायलों में से विधायक शैरी कलसी का भाई अमृतपाल सिंह कलसी व मानिक को अमृतसर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है.

बताया जा रहा है कि विधायक शैरी कलसी का भाई अमृतपाल सिंह कलसी अपने साथियों समेत आई-20 कार में देर रात अमृतसर-जालंधर रोड बाईपास से शहर की तरफ आ रहे थे. जब बीएच रिसार्ट के पास पहुंचे तो टायर फटने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पुल के साथ जाकर टकराई. जिसके कारण कार सवार पांच व्यक्ति गंभीर जख्मी रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को सिविल अस्पताल बटाला में लाया गया. 5 घायलों में से शैरी कलसी के दो साथी उपदेश कुमार, सुनील सोढी और शैरी कलसी के ताया के बेटे गुरलीन की मौत हो चुकी थी.

सूचना प्राप्त होते ही डीएसपी सिटी ललित कुमार पुलिस टीम के साथ सिविल अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि कार के टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है जिसमें तीन की मौत हो गई है और दो जख्मियों को अमृतसर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News