Saturday, 12 July 2025

अन्य ख़बरे

नवविवाहिता का पंखे से लटका मिला शव : ससुराल वालों पर भाई ने लगाया हत्या का आरोप

Paliwalwani
नवविवाहिता का पंखे से लटका मिला शव : ससुराल वालों पर भाई ने लगाया हत्या का आरोप
नवविवाहिता का पंखे से लटका मिला शव : ससुराल वालों पर भाई ने लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय : बेगूसराय में एक नव विवाहिता का शव उसके ससुराल में पंखे से लटका हुआ संदिग्ध अवस्था मे शनिवार शाम को मिला । घटना एफसीआई सहायक थाना के बीहट इब्राहिमपुर टोला की है। नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखा से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय ज़दर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि मृतका बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी बैंक पीओ निखिल कुमार की 22 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी है। उसी का शव घर में लटके अवस्था में मिला है। मृतिका मायका पटना जिला है। 

पटना के बाढ़ एनटीपीसी परसामा निवासी मृतका काजल कुमारी के पिता विपिन सिंह एवं भाई केशव राज ने बताया कि शनिवार की सुबह से ही काजल को फोन लगा रहा था। लेकिन बातचीत नहीं हो पा रही थी। जब फोन से बात नहीं हुई तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। शनिवार दोपहर बाद परिजन बाढ़ से बीहट पहुंचकर उसके ससुराल पहुंचे तो खिड़की से देखा कि काजल कुमारी की शव गले में फंदा लगा लटक रही थी। 

काजल कुमारी की शादी पिछले साल 13 दिसंबर 2021 को धूमधाम से हुई थी। किस परिस्थितियों में शादी के छह माह बाद नवविवाहिता की हत्या कर दी गई यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना पाते ही एफसीआई ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता विपिन सिंह ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही काजल के साथ ससुराल के लोग मारपीट,दहेज को लेकर राशि लाने, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना किया करते थे। मृतका के पिता ने सुनियोजित तरीके से ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने की बात कही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News