अन्य ख़बरे

25,000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती, पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में ऐतिहासिक फैसला : युवाओं को मिली बड़ी सौगात

Paliwalwani
25,000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती, पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में ऐतिहासिक फैसला : युवाओं को मिली बड़ी सौगात
25,000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती, पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में ऐतिहासिक फैसला : युवाओं को मिली बड़ी सौगात

पंजाब : पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने बेरोजगारों के लिए बड़ा फैसला लिया है. पहली ही कैबिनेट बैठक में मान सरकार ने बंपर सरकारी नौकरियों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में 25,000 रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला किया गया है. यह भर्ती विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर होगी. साथ ही कैबिनेट बैठक में विधानसभा के चालू सत्र में तीन महीने के लिए लेखा अनुदान पेश करने का फैसला किया गया है.  

चालू वित्त वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक अनुपूरक अनुदान को भी 22 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले चालू सत्र में मंजूरी दे दी जाएगी. पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक 30 मिनट तक चली.भगवंत मान का पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला पंजाब में जो 25000 सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी, उनमें पुलिस विभाग में 10 हज़ार नौकरियां निकलेंगी. बाकी 15 हज़ार नौकरियां अलग-अलग विभागों में आएंगी. महत्तवपूर्ण बात यह है कि पंजाब सरकार 1 महीने के भीतर ये नौकरियां निकालेगी.

भगवंत मान ने चुनावी कैम्पेन के दौरान ही पंजाब के युवाओं से नौकरी देने का वादा किया था. सीएम मान ने कहा था कि अगर सरकार बनी तो मेरी पहली कलम बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए चलेगी. अब अपने मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में भगवंत मान ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली मॉडल का जोर-शोर प्रचार किया था. आप ने पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को मजबूत करने का वादा किया था. अब पहली कैबिनेट मीटिंग में भगवंत मान ने युवाओं को बड़ी सौगात दे दी है.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News