Thursday, 24 July 2025

अन्य ख़बरे

LPG, ब्‍याज दर और क्रेड‍िट कार्ड... 1 जून से हो सकते है ये बदलाव? पड़ेगा जेब पर सीधा असर

Paliwalwani
LPG, ब्‍याज दर और क्रेड‍िट कार्ड... 1 जून से हो सकते है ये बदलाव? पड़ेगा जेब पर सीधा असर
LPG, ब्‍याज दर और क्रेड‍िट कार्ड... 1 जून से हो सकते है ये बदलाव? पड़ेगा जेब पर सीधा असर

New Rules From 1st June: 1 जून से कई न‍ियमों में बदलाव होने जा रहा है. इनमें से कई बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. इन बदलाव के लागू होने से आपके मनी मैनेजमेंट और मंथली बजट पर भी असर पड़ेगा. इस बार होने वाले बदलाव में क्रेडिट कार्ड चार्ज, एटीएम व‍िद्ड्रॉल फीस, एलपीजी गैस के दाम, एफडी की ब्याज दरें और ईपीएफओ सर्व‍िस में बदलाव होंगे. इन बदलावों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है ताकि आप अपनी प्‍लान‍िंग कर सकें. आइए जानते हैं इस बार 1 जून से लागू होने वाले बदलावों के बारे में-

EPFO 3.0 से मिलेगी राहत

अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है तो यह खबर आपको राहत देगी. जी हां, इस बार 1 जून से ईपीएफओ 3.0 की शुरुआत होगी. इसके शुरू होने के बाद पीएफ निकासी, केवाईसी अपडेट और क्‍लेम प्रोसेस पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. इसके शुरू होने के बाद जल्‍द एटीएम कार्ड से पीएफ न‍िकासी की सुविधा म‍िलने की उम्‍मीद है.

1 जून से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने की उम्‍मीद है. इन न‍ियमों में ऑटो-डेबिट फेल होने पर लगने वाला 2% का जुर्माना कम हो सकता है. अभी बैंकों की तरफ से ऑटो-डेबिट फेल होने पर 2 प्रत‍िशत की पेनाल्‍टी लगाए जाने का न‍ियम है. इसके अलावा ईंधन और यूटिलिटी बिल पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क का न‍ियम भी बदल सकता है. रिवॉर्ड प्‍वाइंट सिस्टम में भी अपडेट होने का आसार है.

एटीएम लेनदेन शुल्क में भी इस बार बदलाव होगा. 1 जून से फ्री ल‍िम‍िट से ज्‍यादा निकासी करने पर फीस बढ़ सकती है, जो बार-बार एटीएम यूज करने वालों को प्रभावित करेगा. 

हर बार की तरह इस बार भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपडेट होने की उम्‍मीद है. 1 जून, 2025 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ या घट सकती है. इससे घरेलू बजट पर असर पड़ेगा. इसके अलावा कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत पर भी अपडेट आने की उम्‍मीद है.

बैंक जून के महीने से एफडी की ब्याज दर में बदलाव कर सकते हैं. अभी ये दरें 6.5% से 7.5% के बीच हैं. आरबीआई की पॉल‍िसी और मार्केट के रुझान के आधार पर ये दरें अपडेट हो सकती हैं.

क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का पेमेंट करने पर 1 जून से एक्‍सट्रा फीस लग सकती है. पेमेंट फीस और कैशबैक से जुड़े नियमों में बदलाव होने से आपकी पॉकेट पर असर पड़ेगा.

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल का पेमेंट करने पर सरचार्ज दर बदल सकती हैं. कुछ कार्ड्स पर मि‍लने वाला फायदा 1 जून से कम हो सकता है या चार्ज बढ़ सकता है.

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News