अन्य ख़बरे

इस्कॉन राधाकांता मंदिर में तोड़फोड़ : बांग्लादेश में उग्र कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर किया हमला

Paliwalwani
इस्कॉन राधाकांता मंदिर में तोड़फोड़ : बांग्लादेश में उग्र कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर किया हमला
इस्कॉन राधाकांता मंदिर में तोड़फोड़ : बांग्लादेश में उग्र कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर किया हमला

बांग्लादेश : एक बार फिर बांग्लादेश में उग्र कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर पर गुरुवार शाम को करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने लूटपाट के साथ तोड़फोड़ की. इस दौरान हिंदू समाज के कई लोग जख्मी हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में सुमंत्र चंद्र श्रवण, निहार हलदार, राजीव भद्र समेत कई लोग घायल हो गए. कथित तौर पर इस भीड़ का नेतृत्व हाजी शफीउल्लाह ने किया था. बताया जा रहा है कि ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार शाम 7 : 00 बजे  उस समय ये हमला हुआ. जब हिंदू श्रद्धालु बुद्ध पूर्णिमा उत्सव की तैयारी कर रहे थे. ये हमला हाजी सैफीउल्लाह की अगुआई में हुआ.

पिछले साल भी हुई थी हिंसा : गौरतलब है कि पिछले साल भी बांग्लादेश के कोमिला शहर में नानूर दिघी झील के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल में कथित रूप से कुरान को अपवित्र किए जाने की खबर फैलने के बाद हिंसा भड़कने के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले ढाका के टीपू सुल्तान रोड और चटगांव के कोतवाली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं.

बांग्लादेश में 9 साल के भीतर हिंदुओं पर लगभग 4000 हमले :  बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एकेएस की रिपोर्ट में बताया गया है कि 9 साल के भीतर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर लगभग 4000 बार हमले हुए. इनमें से तो 1678 केवल धार्मिक मामले थे. इसके अलावा अन्य अत्याचार की घटनाएं भी सामने आईं.

बांग्लादेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग :  वहीं भारत में इस हमले की निंदा की गई है. कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि यह हमला गंभीर चिंता का विषय है. हम बांग्लादेश सरकार से सख्त कार्रवाई करने और देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करते हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News