अन्य ख़बरे
3 साल की बायबैक गारंटी के साथ 19 हजार में पाए Hero Splendor Plus, जानिए डिटेल्स
PaliwalwaniHero Splendor की शुरूआती कीमत 64 हजार रुपये से 70 हजार रुपये के बिच मे होती है| इसमें RTO और इंश्योरंस एड करतो इसकी कीमत में थोडा इजाफा होता है| लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ऑफर के बारेमे बताएँगे जिसका लाभ लेकर आप Hero Splendor को केवल 19 हजार रुपये में अपने घर ला सकते है|DROOM वेबसाइट पर Hero Splendor बाइक को लिस्ट करा गया है| इसकी कीमत 19 हजार रुपये रखा गया है| बाइक बेहद ही अच्छी कंडीशन में दिख रही है| बाइक का मॉडल 2016 का है, बाइक 9 हजार किलोमीटर गम चुकी है| बाइक का रजिस्ट्रेशन HR-60 में करा गया है|
अगर आप Hero Splendor लेते हो तो वेबसाइट की और से आपको 3 साल की बायबेक की गारंटी दी जाती है, जिसका मतलब आप 3 साल के अन्दर आप अपनी बाइक फिरसे वेबसाइट को बेच सकते है| इसके साथ साथ फ्री रोडसाइड असिस्टंस भी दिया जाता है|Hero Splendor के स्पेक्स के बारेमे पहले जान लेते है| बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया हुआ है| इंजन एयर कुल्ड तकनीक के साथ आता है| यह इंजिन 8.02 ps का पावर और 8.05 nm का टार्क जनरेट करती है| इसमें 4 स्पीड गियर बोक्स दिया गया है|
Hero Splendor में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए है जो ब्रेक लगाने में सहूलियत देते है| बाइक में ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है| कंपनी का दावा है की बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है| या माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है|