अन्य ख़बरे

खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तक मिलेंगे DA समेत 3 तोहफे, PF का ब्याज भी होगा क्रेडिट

Paliwalwani
खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तक मिलेंगे DA समेत 3 तोहफे, PF का ब्याज भी होगा क्रेडिट
खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तक मिलेंगे DA समेत 3 तोहफे, PF का ब्याज भी होगा क्रेडिट

नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल लगातार अच्छी सौगातें मिल रही हैं. अब खबर है कि दिवाली तक केंद्रीय कर्मचारियों को और 3 तोहफे मिलेंगे. पहला उनके महंगाई भत्ते में एक बार फिर इजाफा हो सकता है. दूसरा DA एरियर पर चल रही सरकार के साथ बातचीत में कोई नतीजा निकल सकता है. हालांकि, सरकार एरियर देने के पक्ष में नहीं है. इसके अलावा, प्रोविडेंट फंड के ब्याज का पैसा भी दिवाली तक खातों में क्रेडिट कर दिया जाएगा. EPF के ब्याज का फायदा प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी मिलेगा.

DA, DR में होगा इजाफा

दिवाली से पहले ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) में भी फायदा दे सकती है. दरअसल, जुलाई में पिछले डेढ़ साल से रुके महंगाई भत्ते (18 Months DA) को फिर से जारी कर दिया गया. 28 फीसदी की दर से फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को भुगतान हो रहा है. लेकिन, अभी जून 2021 के DA का ऐलान होना बाकी है. सूत्रों की मानें तो सरकारी दिवाली से पहले इसका ऐलान कर सकती है. ऐसा होने पर कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर DA मिलेगा. वहीं, पेंशनर्स का DR भी 31 फीसदी पहुंच जाएगा.

DA एरियर की भी मांग

केंद्रीय कर्मचारी इस बात से खुश हैं कि उनका महंगाई भत्ता 28 फीसदी पहुंच गया है. मई 2020 में फ्रीज किए गए DA को जुलाई से बहाल किया गया. लेकिन, इस बीच डेढ़ साल का एरियर (DA Arrear) नहीं दिया गया. यह काफी मोटी रकम है. सरकार ने राज्य सभा में स्पष्ट किया था कि डेढ़ साल का महंगाई भत्ता फ्रीज किया गया था. ऐसी स्थिति में एरियर भुगतान (Arrear payment) नहीं किया जाएगा. जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ी दरों के साथ दिया जा रहा है.

आएगा PF के ब्याज का पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) त्योहारों से पहले सब्सक्राइबर्स के EPF खातों में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज डाला जा सकता है. EPFO हर वित्तीय वर्ष के लिए PF राशि पर ब्याज का ऐलान करता है. मौजूदा वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया गया है. इससे नौकरीपेशा लोगों को बड़ा फायदा होगा. EPFO के केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है. 

पिछले कुछ साल में कितना रहा ब्याज?

2013-14    8.75 फीसदी

2014-15    8.75 फीसदी

2015-16    8.80 फीसदी

2016-17    8.65 फीसदी

2017-18    8.55 फीसदी

2018-19    8.65 फीसदी

2019-20    8.50 फीसदी

मिस्ड कॉल से पता करें EPF बैलेंस

आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके आप EPF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने PF अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News