Sunday, 06 July 2025

अन्य ख़बरे

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर : कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर बंपर भर्ती निकली, सैलरी 33,800 रुपए

Paliwalwani
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर : कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों  पर बंपर भर्ती निकली, सैलरी 33,800 रुपए
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर : कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर बंपर भर्ती निकली, सैलरी 33,800 रुपए

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10,157 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके तहत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जून के में होने वाले रिटर्न टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

SSO ID होना अनिवार्य

कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिए लॉगइन करके आवेदन भरना होगा। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक
  • कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेली कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में मास्टर डिग्री के साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी में एमएससी, एमसीए, बी लेवल, सी लेवल करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक
  • ग्रेजुएट और ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का ) इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, टेली कम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई/बीटेक के साथ ही कंप्यूटर साइंस, आईटी में बीएससी, बीसीए करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
  • समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।

सैलरी

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक वरिष्ठ को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी। जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • उसके बाद ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स भरें और ‘NEXT’ पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स चेक करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा की स्कीम और सिलेबस (प्रश्नपत्र-1)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।

इन विषयों पर पूछे जाएंगे सवाल

  • कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
  • सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
  • लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी
  • डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • बेसिक न्यूमरेसी नंबर एंड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड इत्यादि (कक्षा- X स्तर) डेटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ, टेबल्स, डाटा सिफिसिएन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
  • उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-1)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।

इन विषयों पर पूछे जाएंगे सवाल

  • ला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
  • सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
  • लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबीलिटी।
  • डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सोल्विंग।
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • बेसिक न्यूमरेसी नंबर एंड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
  • डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)
  • उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
  • उत्तर के मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News