डियरनेस अलाउंस यानि की महंगाई भत्ते को लेकर एक बड़ा अपडेट आया हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोदी सरकार कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 18 महीने यानी 1.5 साल का डीए एरियर दे सकती है। हालांकि अभी इस पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस पर विचार विमर्श चल रहा है।
केंद्रीय कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। जिसके चलते इसपर विचार चल रहा हैं। लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। इस पर चल रही चर्चा के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि इस मीटिंग में 18 महीने के डीए एरियर पर चर्चा होगी और चुनावों के कारण सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर आश्वासन जरूर मिल सकता है। लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर दिया जायेगा।