अन्य ख़बरे

खुशखबरी : कर्मचारियों-शिक्षकों के मानदेय में 20% की वृद्धि : मिलेगा प्रमोशन का भी लाभ

Paliwalwani
खुशखबरी : कर्मचारियों-शिक्षकों के मानदेय में 20% की वृद्धि :  मिलेगा प्रमोशन का भी लाभ
खुशखबरी : कर्मचारियों-शिक्षकों के मानदेय में 20% की वृद्धि : मिलेगा प्रमोशन का भी लाभ

बिहार :

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बिहार के कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. 17 वीं सिंडिकेट बैठक में प्रमोशन-मानदेय समेत कई बड़े फैसले लिए गए. बैठक में 580 करोड़ का बजट पास किया गया. वही शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रोन्नति की प्रभावी तिथि से स्वीकृति प्रदान की गई. वेतन का भुगतान राज्य सरकार से राशि आवंटित होने के बाद किया जायेगा. इसके अलावा मानदेय में भी 20% वृद्धि की गई है.

दरअसल, पीपीयू कुलपति प्रो.आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई 17 वीं सिंडिकेट बैठक में कई अहम फैसला लिए गए. इसमें 16 वीं अभिषद् (सिंडिकेट) 14 वीं वित्त समिति, 14 वीं एएनटीपीसी एवं 11 वीं अकादमिक परिषद की अनुशंसाओं को स्वीकृति प्रदान की गई. 

इसमें पीपीयू के कॉलेजों में बीएड के शिक्षकों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि स्वीकृत की गई. इसके अलावा प्रायोगिकी परीक्षकों के मानदेय में भी इजाफे को लेकर अनुशंसा प्रदान की गई. अब इस बैठक के मुद्दों को 11 जनवरी 2023 को होने वाली सीनेट की बैठक में उठाया जाएगा. इसमें भी 580 करोड़ का बजट पास किया जाएगा.

बैठक में शिक्षकेतर कर्मियों की लंबित प्रोन्नति को प्रोन्‍नति की प्रभावी तिथि से स्वीकृति को हरी झंडी दी गई. इसके साथ 2023 से पहले मगध विवि से लंबित शिक्षकों की पदोन्‍नति को भी स्वीकृति दी गई. सिंडिकेट सदस्य प्रो राजेंद्र गुप्ता के द्वारा भौतिकी तथा अर्थशास्त्र विषय में शिक्षकों की प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के संबंध सवाल किया गया तो सदस्यों ने फैसला लिया कि चयन समिति की अनुशंसाओं एवं निर्धारित विनियमों के आलोक में न्यूनतम एक पीएचडी प्रोड्यूस करने के उपरांत ही प्रोफेसर पद पर प्रोन्‍नति प्रदान की जायेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News