अन्य ख़बरे
गोवा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ने कहा-सभी विधायक बरकरार हैं, भाजपा के दावे सारे झूठे : 40 करोड़ का ऑफर
Paliwalwaniगोवा : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद अब गोवा की राजनीति गरमाई गई है. अब इन दिनों गोवा (Goa) की राजनीति में सियासी हलचल देखी जा रही है. गोवा कांग्रेस (Goa Congress) के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 40 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है.
कांग्रेस के 11 में से 9 विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बीच गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने रविवार को डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की घोषणा की अधिसूचना रद्द कर दी है. अध्यक्ष ने उपसभापति पद के चुनाव की अधिसूचना वापस लेने के आदेश को रविवार सुबह वापस ले लिया है. आगामी मानसून विधानसभा सत्र के दौरान 12 जुलाई 2022 को मतदान होना था.
डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है : कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बीच गोवा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा, ''कल गोवा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक बरकरार हैं लेकिन भाजपा हमारे विधायकों को हथियाने और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सभी विधायक बरकरार हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा-भाजपा के दावे सारे झूठे
गोवा कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने भी कहा कि दावे झूठे हैं. उन्होंने कहा, "ये सभी अफवाहें हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है। विधानसभा (सत्र) शुरू हो रही है और किसी न किसी को अफवाह फैलानी है. मुझे नहीं बताया गया है, अगर मुझे बताया गया तो मैं आपको पहले बताऊंगा," उन्होंने कहा. इस साल की शुरुआत में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जिसने 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 20 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस को 11 सीटों पर कम कर दिया.
अफवाहें और भ्रम पैदा करने के लिए बीजेपी जिम्मेदार : गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने 'लोगों के बीच अफवाहें और भ्रम पैदा करने' के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "हमारे 11 में से आठ विधायक नए हैं. आज सदन में फ्लोर मैनेजमेंट पर एक बैठक हुई थी. हमारे वरिष्ठ विधायकों ने हमारे साथ चर्चा की थी. मुझे उम्मीद है कि सोमवार से आप देखेंगे कि कांग्रेस इस सरकार के खिलाफ (सदन में) सार्वजनिक मुद्दे उठा रही है.