अन्य ख़बरे

facebook को लगा बड़ा झटका : डेली यूजर्स में आयी बड़ी गिरावट, यूजर्स की संख्या 10 लाख हुई कम

Paliwalwani
facebook को लगा बड़ा झटका : डेली यूजर्स में आयी बड़ी गिरावट, यूजर्स की संख्या 10 लाख हुई कम
facebook को लगा बड़ा झटका : डेली यूजर्स में आयी बड़ी गिरावट, यूजर्स की संख्या 10 लाख हुई कम

फेसबुक के लॉन्च के बाद इसके यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। लेकिन बुधवार को जारी हुए रिपोर्ट में मेटा को बड़ा झटका लगा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब फेसबुक के यूजर्स घट गए हैं। साथ ही कंपनी के एड ग्रोथ में कमी आने का अनुमान है। रिपोर्ट आने के बाद मेटा ने शेयर में भारी गिरावट हुआ। बाजार वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई।गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल अपने ब्रांडिंग में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम मेटा कर दिया। इसका कोई फायदा कंपनी को नहीं हो रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पिछली तिमाही में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप की यूजर्स ग्रोथ फ्लैट रही।

प्रतिदिन यूजर्स की संख्या 10 लाख कम हुई

जबकि नॉर्थ अमेरिका में फेसबुक एप के प्रतिदिन यूजर्स की संख्या 10 लाख कम हुई है।नॉर्थ अमेरिका में कंपनी को विज्ञापन के जरिए सबसे अधिक कमाई होती है। इस कमी के कारण फेसबुक के ग्लोबल डेली यूजर्स की संख्या कम हुई है। फेसबुक के डेली यूजर्स की संख्या 1.93 अरब से कम होकर 1.929 अरब हो गई है। ऐसा लगता है कि अब लोगों की फेसबुक में दिलचस्पी कम हो रही है। हालांकि कंपनी ने इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या नहीं बताई है।

कंपनी का लाभ 10 अरब डॉलर तक घट सकता

बता दें फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सवालों के घेर में है। वहीं अन्य एप्स के आने से फेसबुक पर असर पड़ रहा है।रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का लाभ 10 अरब डॉलर तक घट सकता है। इसकी वजह एपल का प्राइवेसी फीचर है। मेटा को पिछले वर्ष 40 अरब डॉलर प्रॉफिट हुआ था। इसका अधिकतर हिस्सा विज्ञापन से आता है। कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान रियलिटी लैब्स के कारण हो रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News