अन्य ख़बरे

अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं को सौर ऊर्जा पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी

Paliwalwani
अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं को सौर ऊर्जा पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी
अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं को सौर ऊर्जा पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी

सामाजिक क्षेत्र के संस्थानों को भी मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी-बिजली मंत्री  

हरियाणा :  हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि सौर ऊर्जा को  वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में बढ़ावा देने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने हरियाणा में अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं की छतों पर लगाए जाने वाले सौर ऊर्जा संयत्रों पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार सामाजिक संस्थानों के भवनों को भी 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। 

चौधरी रणजीत सिंह ने यह जानकारी आज यहाँ अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थानों के भवनों पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी और शेष 50 प्रतिशत खर्च लाभार्थी संस्थानों को वहन करना होगा। 

बिजली मंत्री ने कहा कि म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है । जनता का सहयोग भी जरूरी है। बिजली विभाग भी बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया की वर्ष 2019 -20 में 171688  परिसरों में चेकिंग की गई और 45394 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 138.79 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 92.94 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई।

इसी प्रकार 2020 -21 में 226213 परिसरों में चेकिंग की गई और 73524 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 245.71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 131.7 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई जबकि 2021 -22 में 312102 परिसरों में चेकिंग की गई और 75839 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 272.23  करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 132.53 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई। इस प्रकार कुल 357.17 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News