अन्य ख़बरे
कुएं में तैरते मिले मां-बेटी के शव : गांव में सनसनी
Paliwalwaniहरियाणा : सोनीपत के गांव सलीमपुर माजरा में मां-बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूद कर आत्महत्या आत्महत्या कर ली। दोनों के शव कुएं में तैरते मिले तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व उसकी बेटी के शव को निकाल कर नागरिक अस्पताल भेजा। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव सलीमपुर माजरा में गुरुवार को तब सनसनी फैल गई जबकि ग्रामीणों को गांव के कुएं में दो शवों को तैरते देखा। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस के आने के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया तो उनकी पहचान शीला (45) और उसकी बेटी मनशिका (12) के तौर पर हुई। ग्रामीणों ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की है।
पुलिस ने छानबीन के बाद मां बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। साथ ही वारदात की सूचना महिला के मायके के लोगों को भी दी गई है। महिला ने बेटी के साथ आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बता पा रही है।
दो बेटियों की हो चुकी शादी
शीला की तीन बेटियां हैं। दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। शीला तीसरी बेटी और पति सतबीर के साथ रहती थी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने व जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा