अन्य ख़बरे

बागेश्वर सरकार का विवादित बयान : हम यहां हली उल्लाह वालों को नहीं रहने देना चाहते, यहां सनातन के लिए लोग पागल

Paliwalwani
बागेश्वर सरकार का विवादित बयान : हम यहां हली उल्लाह वालों को नहीं रहने देना चाहते, यहां सनातन के लिए लोग पागल
बागेश्वर सरकार का विवादित बयान : हम यहां हली उल्लाह वालों को नहीं रहने देना चाहते, यहां सनातन के लिए लोग पागल

पंजाब :

  • बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पंजाब संतों, वीरों की भूमि है. पंजाब एक समृद्ध भूमि है. मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति और सनातन का देशभर में संदेश फैलाना है.

  • बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पंजाब पहुंचे हुए हैं और यहां सनातन की अलख तेज कर रहे हैं. इस बीच धीरेन्द्र शास्त्री के बयानों से विवादित स्थिति भी पैदा हो गई है. पहले जहां अमृतसर में दरबार साहिब पहुंचकर धीरेन्द्र शास्त्री ने हली उल्लाह वालों की ठठरी बांधने की बात कही थी तो वहीं अब इसी कड़ी में उनका एक और विवादस्पद बयान सामने आया है.

#WATCH | Pathankot, Punjab: Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri on Sanatana Dharma says, "In Punjab, people have a craze for Sanatana, there's Sanatana unity...We won't allow the anti-Sanatana evil forces that want to wipe out Sanatana and are luring our Hindus to convert… pic.twitter.com/XWBIHEsjJj

— ANI (@ANI) October 23, 2023  [/tw]

‘ये रघुवर का देश, बाबर का नहीं’

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं. उन्होंने कहा कि जब तक देश में सख्त कानून नहीं बनाया जाता, तब तक निर्दोष हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जाता रहेगा. विधर्मी लोगों पर शिकंजा कसना जरूरी है, नहीं तो वो सनातनियों को प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाते रहेंगे. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वे दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे.

पंजाब में आकर बहुत अच्छा लगा

पठानकोट में धीरेंद्र शास्त्री ने बयान देते हुए कहा है कि वह पंजाब में हली उल्लाह वालों को नहीं रहने देना चाहते। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, पंजाब में आकर बहुत अच्छा लगा, पंजाब में लोगों में सनातन के प्रति पागलपन-दीवानगी है, यहां सनातन के प्रति एकता है... बस अब हम पंजाब में हली उल्लाह वालों को नहीं रहने देना चाहते, यहां जितने भी सनातन धर्म विरोधी हैं, जो घर-घर जाकर सनातन को हटाना चाहते हैं, हमारे हिन्दुओ को बहला रहे हैं और उनका धर्मांतरण कर रहे हैं, लेकिन अब हम भोले हिंदुओं को नहीं जाने देंगे, हम सनातन एकता रखेंगे, भारत हिन्दू राष्ट्र की जय, सत्य सनातन की जय...

21 अक्टूबर को पहुंचे थे पंजाब

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 21 अक्टूबर शनिवार को पंजाब पहुंचे थे। पंजाब आकर उन्होने सबसे पहले अमृतसर स्थित दरबार साहिब यानि गोल्डन टेंपल में माथा टेका। इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने सिर पर पीले रंग की सिखी पगड़ी भी पहन रखी थी। वहीं उनके साथ दरबार साहिब में भारी संख्या में लोग जुटे हुए नजर आए। पंजाबी सिंगर सिंगर इंद्रजीत निक्कू भी धीरेन्द्र शास्त्री के साथ दरबार साहिब आए हुए थे। इंद्रजीत निक्कू अपने मुसीबत के दिनों में धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में गए थे। जिसके बाद उनके काम बनने लगे और वह तबसे बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के भक्त हो गए।

पंजाब धीरेन्द्र शास्त्री दूसरी बार आए हैं 

दरबार साहिब पहुंचे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने गुरु साहब का जयकारा लगाया और कहा कि वह गुरु राम दास जी की पावन नगरी अमृतसर आए हैं और उन्होने यहां आकर गुरु साहब के दरबार में आशीर्वाद लिया है। साथ ही उन्होने कामना की है कि पूरे भारत का मंगल हो, सभी में एकता हो और सनातन धर्म और गुरु ग्रंथ साहिब जी कृपा के साथ सभी के ऊपर हनुमान जी की दया बनी रहे। धीरेन्द्र शास्त्री ने पंजाब में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि, वह पठानकोट में तीन दिन देवी भागवत का पावन चरित्र सुनायेंगे और इसके बाद वह वापस अपने निज धाम लौट जाएंगे।

धीरेन्द्र शास्त्री ठठरी बांधने से नहीं चूके 

यहां भी धीरेन्द्र शास्त्री ठठरी बांधने से नहीं चूके। जब मीडिया ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि आपके पंजाब आने को लेकर आपके चाहने वाले काफी उत्सुक थे। वो उम्मीद में थे कि आप कब आएंगे। इस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, लोग चाह रहे थे और उन्होने आज्ञा की और हम आ गए। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, सब हनुमान जी और गुरु साहिब की महिमा है। उनकी इच्छा से आना हुआ है। धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि वह पंजाब में दूसरी बार आए हैं और अब वह आगे भी आते रहेंगे। साथ ही सबको जगाते रहेंगे और...ठठरी भी बांधते रहेंगे।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारे में

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं और यहीं बागेश्वर धाम (बाला जी) के पीठाधीश्वर हैं। जिसके चलते धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम वाले बाबा, बागेश्वर बाबा, बागेश्वर महाराज और बागेश्वर सरकार इत्यादि नामों से जाना जाता है। महज 27 साल के धीरेंद्र शास्त्री के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। यहां तक विदेशों में भी उनके अनुयायी हैं। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े से बड़े नेता भी उनके सामने सिर झुकाते हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर बीजेपी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी तक उनसे आशीर्वाद लेते देखे गए हैं।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मन की बात पढ़ लेते हैं 

बागेश्वर सरकार यानि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाते हैं और इस दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं और बाद में एक कागज पर लिखकर दिखाते हैं। जिसके बाद दरबार में अपने दुःख लेकर आया शख्स कहता है कि, ''हां सरकार यही समस्या है'' सरकार की जय हो।'' लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर बाबा लोगों के मन की बात कैसे जान जाते हैं?

सन्यासी गुरुओं की सेवा, बाला जी की भक्ति और ध्यान विधि से ये सिद्धि मिली

ध्यान रहे कि, हाल ही में पाखंड और अंधविश्वास फैलाने को लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नागपुर में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे। हालांकि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना था उन्हें सन्यासी गुरुओं की सेवा, बाला जी की भक्ति और ध्यान विधि से ये सिद्धि मिली है। वह पाखंड नहीं करते। बतादें कि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।

पाकिस्तान को भी बना देंगे हिन्दू राष्ट्र

बतादें कि, बागेश्वर सरकार और बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पूरे देश और विदेश में चर्चा जोरों पर रहती है। धीरेन्द्र शास्त्री जहां चल पड़ते हैं और जहां बैठ जाते हैं तो वहां लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। धीरेन्द्र शास्त्री का बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया रहता है। उनके कट्टर हिंदूवादी बयान खूब वायरल होते हैं। हाल ही में गुजरात की ही धरती से ही बागेश्वर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया था। जो कि अब तक चर्चा में है। बागेश्वर सरकार ने कहा था कि, गुजरात वासियों अगर हम एक हो जाएं तो भारत क्या, हम पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बना देंगे। आपको बता दें, धीरेंद्र शास्त्री बार-बार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए नजर आते हैं। वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए यह तक कह चुके हैं कि सनातनी लोग उनका साथ दें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News