अन्य ख़बरे

Cheap Alcohol : पानी से भी कम दाम में इन लोगो को मिली है प्रीमियम व्हिस्की, बीयर की कीमत और भी चौंकाने वाली, Rate जान कर रह जायेंगे दंग

Pushplata
Cheap Alcohol : पानी से भी कम दाम में इन लोगो को मिली है प्रीमियम व्हिस्की, बीयर की कीमत और भी चौंकाने वाली, Rate जान कर रह जायेंगे दंग
Cheap Alcohol : पानी से भी कम दाम में इन लोगो को मिली है प्रीमियम व्हिस्की, बीयर की कीमत और भी चौंकाने वाली, Rate जान कर रह जायेंगे दंग

देश में बड़ी तादाद कोई भी फंक्शन या पार्टी में शराब का सेवन करती ही है. या यूं कह लीजिए कि हम में से अधिकांश लोगों के लिए, कोई भी पार्टी शराब के बिना पूरा नहीं होती. कुछ लोग घर पर दिलचस्प कॉकटेल बनाना पसंद करते हैं, वहीं अन्य अपने पसंदीदा पेय का आनंद लेने के लिए रेस्टोरेंट और बार में जाना पसंद करते हैं. हालांकि, रेस्टोरेंट में शराब की कीमत ज्यादा होती है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नौसेना के अधिकारियों के लिए शराब की कीमत बेहद कम है. ऑनलाइन सामने आई एक हालिया तस्वीर में नेवी ऑफिसर्स मेस का एक मेन्यू दिखाया गया है और शराब की कीमतों ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है.

अनंत नाम के एक ट्विटर यूजर ने मेस से मेन्यू की तस्वीर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर की. मेन्यू में व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड बेहद कम कीमतों में दिख रहे हैं. अधिकांश पेय की कीमत INR 100 से कम थी. पोस्ट का कैप्शन पढ़ें, "मेरा बैंगलोर दिमाग इन कीमतों को समझ नहीं सकता है." नेवी ऑफिसर्स मेस में अल्कोहल की कीमत से नेटिज़न्स हैरान हैं.

सेना के जवानों को केंद्रीय उत्पाद शुल्क से छूट दी गई है, यही वजह है कि सैन्य कैंटीन में शराब और किराने का सामान कम से कम 10-15% सस्ता है. देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब तक, इसे 22.7 हज़ार बार देखा जा चुका है और इसे कई लाइक और कमेंट्स मिल चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News