अन्य ख़बरे

BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत

paliwalwani
BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत
BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत

तेलंगाना :

बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की एक दर्दनाक कार हादसे में मौत हो गई. लस्या तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक थीं. बताया जा रहा है कि संगारेड्डी में अमीनपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड (ORR) पर BRS विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार हुई. दुर्घटना में एक मारुति सुजुकी XL6 कार ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में बीआरएस विधायक लस्या नंदिता गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

भारत राष्ट्र समिति की नेता और सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक लस्या नंदिता का असमय निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, लस्या जिस कार पर सवार थीं, वह अचानक नियंत्रण खो बैठी और जाकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके ही पर लस्या की जान चली गई.

5 बार के विधायक की थीं बेटी

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दिख रहा है कि लस्या की कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. विधायक लस्या नंदिता महज 36 साल की थीं. नंदिता जी. सायान्ना की बेटी थीं, जो सिकंदराबाद कैंट सीट से पांच बार के विधायक रहे थे.

कुछ दिन पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

हैरान करने वाली बात ये है कि बीआरएस विधायक नंदिता का इससे कुछ ही दिन पहले एक और एक्सीडेंट हुआ था. इस महीने 13 फरवरी 2024 को नारकेटपल्ली में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी. इस सड़क हादसे में वह बाल-बाल बची थीं. इस हादसे में नंदिता को मामूली चोटें आई थीं. वह 10 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं. इस दौरान नलगोंडा जिले के नारकेटपल्ली में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें उनके होम गार्ड जी किशोर की मौत हो गई.

कौन थीं लस्या नंदिता?

भारत राष्ट्र समिति के लिए ये बहुत बड़ी क्षति कही जा रही है. लस्या सिकंदराबाद कैंट की सीट से केसीआर की पार्टी भारतीय राष्ट्रीय समिति की विधायक थी. पिछले साल इसी महीने में उनके पिता का निधन हो गया था. पिछले महीने वह एक लिफ्ट में फंस गईं थी, इसके बाद उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक अब एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News