अन्य ख़बरे
दुल्हन ने विदाई से पहले की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव
Paliwalwaniराजनांदगांव : कभी...कभी जिंदगी में ना जाने कौन...कौन से मोड़ आ जाते है, ये किसी को भी पता नहीं चलता. एक ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत कृतबांस में आज सुबह हड़कंम्प मच गया जब जब ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों को पता चला कि गांव की लाड़ली बेटी ज्योति श्रीवास को दिनांक 10 फरवरी 2022 को शादी के बाद आज विदाई होनी थी. उसने घर के परछी में लगे मयार के टेंट की सजावट में उपयोग होने वाले कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आप-पास लोगों ने सूत्रों को बताया कि ज्योति श्रीवास कक्षा 12 वीं तक पढ़ी थी. ज्योति श्रीवास की एक बहन और दो भाई हैं. जिसमें ज्योति और उसके एक भाई की एक साथ शादी संपन्न हुई थी, जिसमें 9 फरवरी 2022 को उसके भाई की शादी और 10 फरवरी 2022 को ज्योति श्रीवास की बारात बिरोदा धमधा से आई थी. पारंपरिक रूप से रविवार को ज्योति की विदाई होनी थी, परन्तु ज्योति ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात्रि 11 बजे परिवार और मेहमान खाना खाकर सो गए थे. रात्रि लगभग एक बजे परिवार की बहू की आंख खुली तो उसने फांसी से लटकते देखा और चीख-पुकार करने लगी. चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग उठ गए, तब पता चला कि ज्योति श्रीवास ने फांसी लगा ली हैं. समाचार लिखे जाने सुबह 11 बजे पुलिस टीम एवं तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंच गए थे. गांव के लोग ज्योति श्रीवास के इस कदम से सहम से गए.