Tuesday, 08 July 2025

अन्य ख़बरे

बिहार अपडेट : राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटाए गए चिराग, समर्थकों ने पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों और नीतीश कुमार की तस्वीरें जलाईं

paliwalwani.com
बिहार अपडेट : राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटाए गए चिराग, समर्थकों ने पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों और नीतीश कुमार की तस्वीरें जलाईं
बिहार अपडेट : राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटाए गए चिराग, समर्थकों ने पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों और नीतीश कुमार की तस्वीरें जलाईं

बिहार. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में मचे घमासान के बाद चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. चिराग पासवान के खिलाफ पार्टी में इतनी बड़ी बगावत के पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि वे पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद से सारे फैसले खुद ही लेने लग गए थे. वे किसी भी सांसद या पार्टी के पदाधिकारी से कोई राय नहीं लेते थे. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद चिराग पासवान ने एलजेपी के कई नेताओं से दूरी बना ली थी. चाचा पशुपति कुमार पारस समर्थित नेताओं ने LJP संविधान का हवाला देते हुए चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया. उनका कहना था कि चिराग तीन-तीन पदों पर एक साथ काबिज थे. बताया जा रहा है कि 20 जून तक पशुपति कुमार पारस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. वहीं, चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. पटना में चिराग के समर्थकों ने चाचा पशुपति कुमार पारस के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि चिराग के समर्थकों ने पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों और नीतीश कुमार की तस्वीरें जलाईं. चिराग समर्थकों का आरोप है कि नीतीश कुमार ने LJP में टूट कराई है, वो सिर्फ चिराग को ही नेता मानते हैं. रामविलास पासवान ने पशुपति पारस को MLA-MP बनाया और उन्होंने उनके बेटे की पीठ में छुरा भोंका. अगर कोई नाराजगी थी तो चिराग से बात करनी चाहिए थी. इस बैठक से पहले चिराग ने चाचा के नाम के नाम बेहद भावुक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि पापा की मौत के बाद आपके व्यवहार से टूट गया. मैं पार्टी और परिवार को साथ रखने में असफल रहा. चिराग एक पुराना पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया है. चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा- ''पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा. पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं. एक पुराना पत्र साझा करता हूं.

चिराग पासवान के खिलाफ पार्टी में इतनी बड़ी बगावत के पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि वे पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद से सारे फैसले खुद ही लेने लग गए थे. वे किसी भी सांसद या पार्टी के पदाधिकारी से कोई राय नहीं लेते थे. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद चिराग पासवान ने एलजेपी के कई नेताओं से दूरी बना ली थी.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News