अन्य ख़बरे
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बिहार , जमीन लिए चली गोलिया
Adminबेगूसराय: जिले में जमीन हड़पने और वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की गई। गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 10 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्त में आए अपराधियों के पास पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, धारदार चाकू एवं कई मोबाइल भी बरामद किए हैं । दरअसल मंगलवार की शाम लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर मोहल्ले में वर्चस्व और जमीन हड़पने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद एक पक्ष की ओर से बदमाशों ने जमकर फायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इनियार निवासी कुंदन सिंह ,खम्हार निवासी दिलखुश कुमार, बम बम सिंह, अमन कुमार, बबलू सिंह एवं उनके सहयोगियों के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इनियार निवासी कुंदन सिंह का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा हैं और वो कई बार जेल भी जा चुका है।