अन्य ख़बरे

बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत

Paliwalwani
बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत
बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत

बैतूल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल के झल्लर पुलिस स्टेशन (Jhallar Police Station) के पास बस एक कार से टकरा गई इस भीषण हादसे में 11 लोगों की जान चली गई है।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में झाल्लर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।

बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (Betul Superintendent of Police Simala Prasad) ने हादसे में 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा झाल्लर थाने के पास गुरुवार देर रात हुआ। यहां एक यात्री बस और कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसका अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, जबकि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News