नाथद्वारा

नाथद्वारा परिक्रमा : श्रीनाथजी मंदिर में होली महोत्सव व्यवस्था, 27 से 29 मार्च तक मनोरथी वैष्णवों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं

Nanalal Joshi, Narendra Paliwal
नाथद्वारा परिक्रमा : श्रीनाथजी मंदिर में होली महोत्सव व्यवस्था, 27 से 29 मार्च तक मनोरथी वैष्णवों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं
नाथद्वारा परिक्रमा : श्रीनाथजी मंदिर में होली महोत्सव व्यवस्था, 27 से 29 मार्च तक मनोरथी वैष्णवों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं

नाथद्वारा । नाथद्वारा नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में होली के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना संक्रमित मामलों के चलते होली व डोल उत्सव पर केवल मनोरथीयों को ही दर्शन करवाए जाएंगे, आम दर्शनार्थियों को 27 से 29 तारीख तक दर्शन नहीं कराने का निर्णय हुआ। मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों व नगर मे कोविड संकमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई हैं, जिससे नगर की जनता के साथ वैष्णवो, मंदिर कर्मचारियों और सेवावालों व सुरक्षा गार्ड की भी जान माल का खतरा उत्पन्न हो सकता हैं। इसके साथ कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए  27 से 29 मार्च 2021 तक दर्शनों में मनोरथी वैष्णवों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 27 मार्च व 29 मार्च 2021 को केवल मंगला, राजभोग, भोग-आरती व शयन के दर्शनों में व 28 मार्च 2021 को केवल मंगला के दर्शन में प्रीतमपोल द्वारा से प्रवेश दिया जा सकेगा, लाल दरवाजा व लक्ष्मी विलास द्वारा से प्रवेश बंद रखा जाएगा। शासन के आदेशानुसार कोरोना कोविड-19 का पालन करना हम सबका का विशेष कर्तव्य है, जान है तो जहान है।

श्रीनाथजी मंदिर

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi, Narendra Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News