नाथद्वारा
कांग्रेस नेता सीपी जोशी की माता के निधन पर जताया शोक
नानालाल जोशी, देवकिशन पालीवालनाथद्वारा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया शुक्रवार को हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर से गुंजोल हेलीपेड़ पहुंचकर नाथद्वारा पहुंची। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी के घर पहुंची और उनकी मां के निधन पर शोक जताया। कांग्रेस नेता सीपी जोशी के बागरवाड़ा स्थित घर पहुंची, यहां उन्होंने उनकी माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की। राजे ने जोशी की माता सुशीला देवी की तस्वीर के सम्मुख नमन किया और पुष्पान्जलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धान्जलि दी। मुख्यमंत्री करीब आधा घण्टा डॉ. सीपी जोशी के घर रुकी तथा परिजनों से चर्चा करते हुए ढाढस बंधाया। इस दौरान मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद हरिओम सिहं राठौड़, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, मगरा विकास बॉर्ड चेयरमैन हरिसिंह रावत, विधायक कल्याणसिंह चौहान, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेशकुमार सालवी, राजसमंद नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, नाथद्वारा पालिकाध्यक्ष लालजी मीणा आदि भी साथ थे। डॉ.जोशी के आवास पर उनकी पत्नी हेमलता जोशी, पुत्र हिमांशु व परिवार के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, कलक्टर अर्चनासिंह, एसपी डॉ. विष्णुकांत शर्मा, एएसपी हर्ष रत्नू, डीएसपी कानसिंह भाटी, चन्दनसिंह महेजा, गोपालसिंह, राजेन्द्रसिंह राव, एडीएम बृजमोहन बैरवा, नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी निशा अग्रवाल, मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी दिनेश कोठारी, सम्पदा अधिकारी सत्यनारायण आचार्य, हेमंत पालीवाल, शिवशंकर पुरोहित, पालीवाल वाणी संवाददाता देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी, गौरव बागोरा, कोमल पालीवाल सहित अनेक अधिकारीगण, जिलेभर के जन प्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- नानालाल जोशी, देवकिशन पालीवाल
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...