मुम्बई

कौन है 'मीरा' जिसके नाम पर बना मीरा रोड, जहां सनातन धर्म यात्रा के दौरान हुआ था बवाल, अब चला बुलडोज़र

Pushplata
कौन है 'मीरा' जिसके नाम पर बना मीरा रोड, जहां सनातन धर्म यात्रा के दौरान हुआ था बवाल, अब चला बुलडोज़र
कौन है 'मीरा' जिसके नाम पर बना मीरा रोड, जहां सनातन धर्म यात्रा के दौरान हुआ था बवाल, अब चला बुलडोज़र

मुंबई का मीरा रोड इन दिनों सुर्खियों में है। मीरा रोड के सुर्खियों में रहने के पीछे वजह यहां अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुई हिंसा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। इस हिंसा के बाद मीरा रोड में तनावपूर्ण स्थिति है। मीरा रोड पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। भले ही मीरा रोड अभी हिंसा के लिए सुर्खियों में हो लेकिन इसका इतिहास बहुत रोचक है। जिस समय भारत में अंग्रेजों का शासन था उस वक्त मीरा भयंदर और वसई क्षेत्र पर पुर्तगालियों का शासन था। बाद में अंग्रेजों ने यहां शासन किया। आखिर मुंबई के मीरा रोड के नाम के पीछे की कहानी क्या है? 

मीरा रोड भारत के महाराष्ट्र में एक शहर है, जो मुंबई महानगर क्षेत्र का हिस्सा है। यह मुंबई के उत्तर में स्थित है। यह मीरा-भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) द्वारा शासित है। इसमें मुंबई उपनगरीय रेलवे की पश्चिमी लाइन पर एक रेलवे स्टेशन भी है। जिस समय भारत आजाद हुआ इस वक्त मीरा-भयंदर क्षेत्र एक ग्राम पंचायत का हिस्सा था। इसमें मुख्य रूप से कृषि भूमि थी। जहां चावल की खेती की जाती थी। 1980 तक यहां बिल्डरों ने कृषि भूमि खरीदनी शुरू कर दी। इसके साथ यहां टाउनशिप विकसित करना शुरू कर दिया। मीरा भयंदर नगर परिषद की स्थापना 12 जून 1985 को पांच ग्राम पंचायतों को एकीकृत करके की गई थी। इसमें मीरा ग्राम पंचायत भी शामिल थी। जहां से इसे मीरा रोड का नाम मिला।

पहले यहां रहने से कतराते थे लोग

एक समय था जब मीरा रोड भाइंदर में घर लेने से लोग कतराते थे,क्योंकि यहां पानी, बिजली सहित तमाम जनोपयोगी सुविधाओं की कमी थी। लेकिन अब बड़ी संख्या में लोगों ने मुंबई के विभिन्न उपनगरों से पलायन करके मीरा-भाइंदर में ही अपना आशियाना बनाया। इसकी सबसे बड़ी वजह मुंबई की तुलना में यहां घरों की कीमतों में कमी रही है।

मीरा रोड की खासियत

मीरा रोड में वो सभी सुविधाए मिलती है जो मुंबई जैसे शहरों में मिलती है। मीरा रोड में कई मशहूर टीवी सितारे रहते हैं। सीआईडी शो की शूटिंग कई सालों से मीरा रोड में होती आ रही है। मीरा रोड में बड़ी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं। टाटा पावर और रिलायंस एनर्जी, एमटीएनएल टेलीकॉम सेवाओं और बेस्ट बस सेवाओं से बिजली जो आम तौर पर शहर को प्रदान की जाती है, इस क्षेत्र को भी प्रदान की जाती है।

आरोपियों के घर चला बुलडोज़र 

वंही मीरा रोड पर 21 जनवरी को भड़की हिंसा के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई की शुरू की है। मीरा रोड (Mira Road) पर हुई हिंसा के मामले में आरोपियों के खिलाफ नया नगर में बुलडोजर चलाया गया है। अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी की रात श्रीराम झंडे वाले वाहनों पर पथराव के बाद तोड़कर करके मारपीट की गई थी। तब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सीधे संज्ञान लिया था। फडणवीस ने कहा था कि इलाके के अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर कार्रवाई होगी। उन्होंने हिंसा होने पर पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय को तलब किया था। उनके संज्ञान के बाद पुलिस ने चार नाबालिगों सहित कुल 17 आरोपियों को हिरासत में लिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News