मुम्बई

साड़ी,जूते और बैग में छिपाकर लाए 4.1 करोड़ के अमेरिकी डॉलर जब्त : तीन गिरफ्तार

Paliwalwani
साड़ी,जूते और बैग में छिपाकर लाए 4.1 करोड़ के अमेरिकी डॉलर जब्त : तीन गिरफ्तार
साड़ी,जूते और बैग में छिपाकर लाए 4.1 करोड़ के अमेरिकी डॉलर जब्त : तीन गिरफ्तार

मुंबई : एयरपोर्ट कस्टम्स मुंबई ने दुबई की यात्रा से लौटे तीन यात्रियों से 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किया है. जो लगभग 4.1 करोड़ रुपये के बराबर है. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह तीनों नागरिक बरामद किये गए डॉलर साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपाकर लाए थे.

कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को निगरानी कर रही थी. एयरपोर्ट पर एक ही परिवार के तीन लोग संदिग्ध रूप में दिखे, इसके बाद तीनों के सामान की तलाशी ली गई. इस दौरान इनके बैग की तलाशी लेने पर अमेरिकन डॉलर मिले.

इसके बाद तीनों की गहन तलाशी के दौरान साड़ियों, जूते और बैग में छिपाकर लाए गए कुल 4.1 करोड़ रुपये मूल्य के 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीनों को विदेशी मुद्रा की तस्करी समेत विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News