मुम्बई

शिवसेना ने दी भाजपा को फिर नसीहत : बीजेपी से पाकिस्तान का जिक्र करती है, लेकिन चीन का नहीं

Paliwalwani
शिवसेना ने दी भाजपा को फिर नसीहत : बीजेपी से पाकिस्तान का जिक्र करती है, लेकिन चीन का नहीं
शिवसेना ने दी भाजपा को फिर नसीहत : बीजेपी से पाकिस्तान का जिक्र करती है, लेकिन चीन का नहीं

मुंबई : शिवसेना Shiv Sena नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party को फिर एक बार नसीहत दी है. उन्‍होंने कहा है कि भारतीय भू-भाग में चीन के घुसपैठ के बारे में भाजपा को बोलना चाहिए और खुद को सिर्फ पाकिस्तान  पर बोलने तक सीमित नहीं रखना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 से जुड़ी बैठक से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के दूर रहने के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी किसी भी तुच्छ मुद्दे के लिए महाराष्ट्र सकरार की आलोचना करती रहती है, जैसे कि उस पार्टी के पास कोई और काम नहीं है. शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा बीजेपी को भारतीय भू-भाग में चीन की घुसपैठ के बारे में बोलना चाहिए. यह कहीं अधिक महत्वपूर्ण मुद्दा है. बीजेपी चुनिंदा तरीके से पाकिस्तान का जिक्र करती है, लेकिन चीन का नहीं करती. 

राउत ने कहा, ‘एक दिन प्रधानमंत्री भी बैठक से दूर रह सकते हैं. अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी हो सकते हैं. प्रधानमंत्री के साथ बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे शामिल हुए थे, जो स्वास्थ्य से जुड़े हर विषय के प्रभारी हैं. राउत ने यह भी कहा कि वह चंद्रकांत पाटिल जैसे महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर’ लगाना चाहते हैं. राउत ने कहा शिवसेना इस तरह के शिविर आंख और कान की जांच करने के लिए लगा सकती है क्योंकि वे झूठे दावे कर रहे हैं. हम निश्चित रूप से उन्हें ठीक कर देंगे. उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभाओं के चुनावों के लिए शिवसेना की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता गोवा चुनाव के बारे में कल मुझसे मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हम 50 सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News