मुम्बई

गुजरात चुनाव : AAP और BJP के बीच था कोई मौन समझौता? : संजय राउत

Paliwalwani
गुजरात चुनाव : AAP और BJP के बीच था कोई मौन समझौता? : संजय राउत
गुजरात चुनाव : AAP और BJP के बीच था कोई मौन समझौता? : संजय राउत

मुंबई : शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कहा कि लोगों के शक है कि क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कोई मौन समझौता था. हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक रहे हैं.

राउत ने नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों दलों के बीच मौन समझौता होने का शक जताते हुए कहा, लोगों में संदेह है कि ऐसा हुआ होगा कि आप (आप) दिल्ली ले लें और गुजरात हमारे (बीजेपी ) लिए छोड़ दें. वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में आप की जीत का जिक्र कर रहे थे. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि एमसीडी चुनाव में आप की जीत 'सराहनीय' है. उन्होंने कहा बीजेपी जैसी पार्टी से दिल्ली छीन लेना आसान नहीं है.

बीजेपी के लिए मुश्किल होता मुकाबला

राउत ने कहा अगर आप और अन्य दल एक साथ आते वे गठबंधन करते या किसी समझौता पर पहुंचते, तो बीजेपी  के लिए यह मुश्किल मुकाबला होता. उन्होंने कहा गुजरात के नतीजे उम्मीदों के अनुरुप हैं.

राहुल गांधी का किया बचाव

राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बचाव किया जो गुजरात चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के प्रचार अभियान से लगभग अनुपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक कड़ी टक्कर दे रही है. उन्होंने इसे सकारात्मक बताया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News