मुम्बई
मेवाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने को लेकर कर रहे हैं प्रयास : श्री सांखला
नंदकिशोर पालीवाल, बाबुलाल बागोरामुंबई। मुंबई में फंसे राजस्थान के प्रवासियों को अपने प्रदेश में ले जाने के लिए पिछले 15 दिनों में राजस्थान के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में लगभग 10 से 12 ट्रेन शुरू हुई है लेकिन मेवाड़ संभाग के 7 जिलों के प्रवासियों को ले जाने के लिए अब तक एक भी ट्रेन शुरू नहीं की गई है। जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश हैं और लोग निजी स्तर पर राजस्थान जाने की जुगत लगा रहे हैं, मेवाड़वासियों के इसी आक्रोश को लेकर मुंबई के प्रवासी नेता व वाटी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्री चौथमल सांखला सामने आए हैं। श्री सांखला ने मुख्यमंत्री कार्यालय व अन्य विभागों से संपर्क साधते हुए शीघ्र मेवाड़ के लिए मजदूर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग की है। श्री सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में मेवाड़ के लाखों लोग अपने गांव जाना चाहते हैं लेकिन परमिशन और अन्य मसलों पर आ रही समस्या के चलते लोगों में आक्रोश है। श्री सांखला ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से बातचीत की है और जल्द ही उदयपुर के लिए एक ट्रेन शुरू करने की दिशा में काम हो रहा है। श्री सांखला ने मेवाड़ के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में तमाम लोगों ने आगे आकर कोरोना पीड़ितों की मदद की है तो अपने आप में सराहनीय कार्य हैं और मैं इसकी प्रशंसा करता हूँ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-नंदकिशोर पालीवाल, बाबुलाल बागोरा...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406, 09827052406-Whatsapp No. 9039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!