मुम्बई
ब्राह्मण गौरव : जिगिशा जोशी के वीडियो इंटरनेट पर मचा रहे धमाल : मेवाड़ी बाई के नाम से हो रही है मशहूर
मनीष पालीवाल केसुली
● श्रीनाथजी मंदिर का वीडियो हुआ जबरदस्त रूप से पॉपुलर : जिसे लोग मुंबई का समझ रहे थे वह नाथद्वारा की बेटी निकली
मुंबई. (मनीष पालीवाल केसुली...✍️) इंटरनेट की दुनिया में कब कौन स्टार बन जाए कहा नहीं जा सकता हाल ही में शुद्ध मेवाड़ी भाषा के कॉमेडी वीडियो बनाकर चर्चा में आई जिगिशा जोशी के वीडियो जबरदस्त रूप से वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट की दुनिया में पहली बार मेवाड़ी भाषा के कोमेडी वीडियो को लगभग 80 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. जिगिशा जोशी के तकरीबन 10 वीडियो आ चुके हैं जो सब अलग-अलग सब्जेक्ट के हैं. जिगिशा जोशी को लोग मुंबई में रहने वाले प्रवासी युवती समझ रहे हैं और उन्हें इसी नाम से प्रचारित भी किया जा रहा है, इंदौर मेरी पहचान द्वारा की गई खोजबीन के बाद यह जानकारी सामने आई है कि जिगिशा जोशी राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की मूल निवासी हैं और उनका प्रैतक गांव कुरज हैं.
● टीवी की दुनिया से आ रहे हैं प्रपोजल : अगस्त माह में पहला वीडियो अपलोड करने वाली जिगिशा जोशी की पोपुरलीटी बहुत जबरदस्त रूप से बढ़ चुकी हैं उन्हें कहीं डॉक्यूमेंट्री फिल्म सहित मुंबई के टीवी चैनल द्वारा कॉमेडी शो के लिए ऑफर आने शुरू हो गए हैं. लेकिन जोशी का मानना है कि अभी उन्हें खूब तैयारी करना है सीखना है और उसके बाद आगे बढ़ना है. इस क्रम में आगामी दिनों में भीलवाड़ा जाकर एक्टिंग के गुर सीखने के लिए थिएटर ज्वाइन करने वाली हैं.
● अध्यापिका बनना है पहला सपना : नाथद्वारा के जाट मोहल्ले के मूल निवासी जिगिशा जोशी वर्तमान में बीएड की पढ़ाई कर रही हैं और भविष्य में अध्यापिका बनने का उनका सपना है. उनका मानना है कि अध्यापिका बनवा मोलेला की टेराकोटा आर्ट को इंटरनेशनल स्तर पर लेकर जाना चाहती हैं. ताकि इस कला को जीवंत रखा जा सके उन्होंने कहा कि की वीडियो इतने पॉपुलर हो जाएंगे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था उन्हें सिर्फ हंसी मजाक में ही इसकी शुरुआत की थी. वह कहती हैं कि मेरे वीडियो देखकर अगर मुस्कान आती है तो मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है.
● शिक्षाविद परिवार से रखती है तालुकात : जिगिशा जोशी नाथद्वारा एक शिक्षाविद परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके दादा रामेश्वर जी शास्त्री भारत के एक जाने-माने ज्योतिष विद थे, कुंभ मेले के आयोजन की ज्योतिष की गणना की त्रुटि सुधार कर उनके द्वारा बनाए गए पंचांग के आधार पर ही वर्तमान में भारत के कुंभ मेले आयोजित होते हैं, जोशी के पिता महेश जोशी भी जाने-माने थिएटर कलाकार हैं और भीलवाड़ा क्षेत्र में अनया मनया कला मंच उनका एक प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप है, महेश जोशी नाथद्वारा के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में शिक्षा अर्जित की हैं.
● इंटरनेट पर फॉलोअर्स की बड़ी संख्या : जिगिशा जोशी के खून में ही कला का संचार हैं वर्ष 2018 में उनका एक एल्बम 9 सोंग्स नाइन लैंग्वेज हो चुका है जिसमें कुल 9 गीत थे जिन्हें 9 भाषाओं में जोशी द्वारा गाया गया था. सोशल मीडिया के तमाम अकाउंट पर सक्रिय जोशी के फॉलोअर्स की संख्या जबरदस्त हैं इस्टाग्म पर उन्हें जहां 50 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं. यूट्यूब पर उनका चैनल है जिस पर तकरीबन 3000 लोग जुड़े हुए हैं, फेसबुक पर भी अच्छी संख्या में फोलोवरस है.
● मोबाइल पर कॉमेडी वीडियो देख कर आया आईडिया : जिगिशा जोशी ने इंदौर मेरी पहचान से बातचीत करते हुए बताया कि आम दिनों की तरह वह भी अपना समय व्यतीत करने के लिए इंटरनेट पर कॉमेडी वीडियो देख रही थी, तभी उनके मन में विचार आया कि जब अलग-अलग लैंग्वेज में लोग कॉमेडी वीडियोस बना रहे हैं तो क्यों नहीं वह भी अपनी मातृभाषा मेवाड़ी पर वीडियो बनाएं उन्होंने कहा कि फर्स्ट टाइम उन्होंने एक वीडियो बनाया जो 30 सेकंड का था वह जबरदस्त रूप से पॉपुलर हुआ उसके बाद उनके मन में इच्छा जगी कि इस कार्य को आगे बढ़ाया जाए,
● श्रीनाथजी मंदिर का वीडियो हुआ जबरदस्त रूप से पॉपुलर : विभिन्न वीडियो में मां बेटी, छोटी बहन बड़ी बहन ग्रहणी, फैशनेबल युवती, जैसे किरदार निभाने वाली जिगिशा जोशी का श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने वाली महिला की समस्याओं पर आधारित वीडियो जबर्दस्त रूप से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने स्थानीय भाषा की पिच को जबरदस्त रूप से पकड़ा है., जिगिशा जोशी अभावग्रस्त बच्चों के लिए कुटुंब नाम से एक संस्था का संचालन करती हैं जिसमें अभावग्रस्त बच्चों को शैक्षणिक रूप से मदद की जाती हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️