मुम्बई

जन्मोत्सव : समाजसेविका मीना भावेश सोनी ने अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
जन्मोत्सव : समाजसेविका मीना भावेश सोनी ने अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया
जन्मोत्सव : समाजसेविका मीना भावेश सोनी ने अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

मुंबई. उपसंघ नेरुल महिला मंडल की मंत्री व समाजसेविका मीना भावेश सोनी (थामला) मुंबई निवासी ने आज अपना जन्मोत्सव अनाथ आश्रम जाकर अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर खुशी का इजहार किया. नेरुल स्थित अनाथ आश्रम में बच्चो को उनके शिक्षको सभी को भोजन कराकर एवं केक खिलाकर जन्म दिन मनाया. इस अवसर पर नेरुल उपसंघ अध्यक्षा ललीता खेरोदिया, राजेश खेरोदिया, सरोज जी, रमेश हिंगड़ सहित कई लोग मौजूद थे. 8 दिन पूर्व भी ललीता खेरोदिया और मीना सोनी द्वारा अनाथ आश्रम में बच्चों को कपड़े व जरूरी साम्रगी का वितरण किया. इस अवसर पर ललीता खेरोदिया ने कहा कि हर बहनों और भाइयों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये ओर इसी तरह अपना जन्म दिन जरूरमंद परिजनों या अनाथ अश्राम, विधवा आश्रम में जाकर अपनी खुशी इनके साथ इजहार करना चाहिए. इससे तमाम खुशियां मिलती है, जिसकी सबको जरूरत हैं. जन्मदिन की खुशी में शामिल करें. उपसंघ की अध्यक्षा व मंत्री हमेशा ही लोगहितों के काम करते हुए लॉकडाउन में भी आप दोनो ने बहुत से लोगो की सेवा की. इस अध्यक्षा मंत्री की जोड़ी हमेशा परहित के काम कर रही है. अपना जन्म दिन इस तरह मनाकर ओरो के लिए शिक्षा दे रही ओर प्रेरणास्त्रोत का भी काम कर रही हैं. ललिता खेरोदिया ने कहा कि कल मास्क वितरण होगा और आगे भी समय -समय पर जनसेवा के कार्य होते रहेंगे. अनाथ अश्राम के बच्चों ने इस अवसर पर समाजसेविका मीना भावेश सोनी को जन्मदिन की बधाई भी दी. उस समय काफी मार्मिक दृश्य नजर आया. जब छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों से खुशीयां झलक रही थी. उक्त जानकारी प्रवासी नेता एवं समाजसेवी श्री प्रकाश पी पामेचा ने पालीवाल वाणी को दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News